अकबरपुर. रोहतास थाना क्षेत्र के तेलकप में डेहरी अकबरपुर मुख्य सड़क पर सोमवार को रात करीब नौ बजे ऑटो-बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी. इससे बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, ऑटो पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान करवंदीया थाना क्षेत्र अमरी तलाब गांव निवासी सरदार मिस्त्री के 33 वर्षीय पुत्र जगलाल कुमार के रूप में की गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष नुतन कुमारी ने बताया कि 112 की गश्ती टीम ने घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए रोहतास पीएचसी में भर्ती कराया. एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. उसका पोस्टमार्टम करा शव को परिवार को सौंप दिया. वहीं, महेंद्र राम के पुत्र जय मंगल राम 33 वर्ष बडेम औरंगाबाद, राजदेव राम के पुत्र मिथिलेश राम 40 वर्ष तेलरिया, यदुनी राम के पुत्र अजय कुमार 42 वर्ष मोहम्मद गंज झारखंड व गोबिंद राम का पुत्र शनि भास्कर 44 वर्ष करवंदीया निवासी सभी घायल थे. सभी घायलों को बेहतर इलाज़ के लिए रेफर किया गया. वहीं, टेंपो चालक मिथिलेश राम ने बताया कि हम सभी बड़ेम से समहुता तिलक समारोह में शिरकत करने जा रहे थे कि अचानक सामने से अनियंत्रित बाइक सवार टकरा गये, जिससे हमलोग भी अनबेलेंस हो गये. पुलिस ने ऑटो और बाइक को जब्त कर कर थाना ले आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है