16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून में शहर को जाम से मिलेगी निजात

सासाराम न्यूज : डीएम ने किया बाइपास स्थल का किया निरीक्षण

सासाराम न्यूज : डीएम ने किया बाइपास स्थल का किया निरीक्षण

सासाराम ऑफिस.

जून 2025 में शहर को जाम से निजात मिल जायेगी. सासाराम मुख्य मार्ग ओल्ड जीटी रोड को जाम से निजात दिलाने के लिए बेदा से मोकर सिंचाई नहर बांध पर कुल 09 किमी लंबा बाईपास का निर्माण किया जा रहा है. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार ने 122.39 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. स्वीकृति प्राप्त होने के बाद गुरुवार को जिलाधिकारी उदिता सिंह ने निर्माणाधीन सासाराम बाइपास फेज वन का स्थल निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये.डीएम ने बताया कि विगत 20 वर्षों से सासाराम मुख्य मार्ग (ओल्ड जीटी रोड) पर प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती है. इसी मुख्य मार्ग में जिला मुख्यालय, एसपी ऑफिस, अनुमंडल कार्यालय, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, नगर निगम कार्यालय, सिविल कोर्ट आदि अवस्थित हैं. ऐसे में जाम से काफी परेशानी होती है. इस जाम की समस्या से निजात के लिए पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार की ओर से बाइपास फेज वन के निर्माण के लिए 122.39 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. वर्तमान में उक्त परियोजना का कार्य प्रगति पर है, जिसे माह जून 2025 तक पूरा कराने का लक्ष्य है.

अस्पताल आने-जाने में मरीजों को आसानी

उन्होंने बताया कि इस परियोजना के निर्माण से सासाराम मुख्य मार्ग को जाम की स्थिति से निजात मिलेगी और सासाराम ऐतिहासिक शहर के लिए सामाजिक व आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत ही बड़ी उपलब्धि होगी. साथ ही सासाराम मुख्य मार्ग में स्थित अस्पताल में आने-जाने के लिए मरीजों को आसानी होगी. उन्होंने बताया कि यह परियोजना बक्सर मार्ग (एसएच-17) को जोड़ते सासाराम-पटना मार्ग (एसएच 12) से होते हुए जिला मुख्यालय व रेलवे स्टेशन के बीच सासाराम मुख्य मार्ग से संपर्कता बनेगी. डीएम ने बताया कि इस परियोजना की कुल लंबाई नौ किमी है, जिसमें रेलवे लाइन के ऊपर फ्लाइओवर (आरओबी सहित) की लंबाई 1360.00 मीटर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें