आरा-सासाराम मार्ग पर गौरक्षणी ओवरब्रिज के समीप की घटना, भीड़ ने चालक को पीटा
सासाराम ग्रामीण.
आरा-सासाराम मार्ग पर गौरक्षणी ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार की शाम एक अनियंत्रित कार ने आठ लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में करीब सभी आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है, जिसमें नासरीगंज निवासी करीब 36 वर्षीय रीता कुमारी सहित अन्य महिला समेत कुछ पुरुष और सब्जी विक्रेता शामिल हैं. वहीं घटना के बाद कुछ देर के लिए आरा- सासाराम मुख्य पथ पर अफरातफरी मच गयी और सड़क पूरी तरह जाम हो गया. सड़क पर चारों तरफ हरी सब्जियां बिखर गयी. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने चालक की पिटाई कर वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया . हालांकि सूचना पर पहुंची ट्रैफिक थाने की पुलिस ने तुरंत चालक को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गयी और गाड़ी को जब्त कर लिया गया है.नशे में था कार चालक
मामले में घटनास्थल पर मौजूद ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने सात- आठ लोगों को टक्कर मारते हुए गाड़ी को पेड़ में ठोक दिया. जिससे किसी का हाथ टूटा तो किसी का पैर और सब्जी विक्रेताओं का भी भारी नुकसान हुआ है. वहीं एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि चालक पूरी तरह नशे में था और कार की रफ्तार भी ज्यादा थी. कई कोचिंग की छात्राओं को भी गंभीर चोट आई है. उसने बताया कि सारी हरी सब्जियां बर्बाद हो गयी और ठेला भी टूट गया.कार को जब्त कर चालक पर की जा रही कार्रवाई
इस संबंध में यातायात थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि कार चालक को हिरासत में लेकर कार को जब्त किया गया है. उसके बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

