21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नामांकन के बाद सभी दलों के प्रत्याशी जनता को लुभाने में जुटे

SASARAM NEWS.नामांकन दाखिल करने के बाद सभी दलों के प्रत्याशी जनता के दरबार में हाजिरी लगाने लगे हैं. हालांकि चुनाव को लेकर वोटर अभी मुखर होकर सामने नहीं आ रहे है. राजनीति से जुड़े लोग मान रहे हैं कि इसबार का चुनाव अन्य चुनाव की अपेक्षा काफी अलग होगा.

चेनारी.

नामांकन दाखिल करने के बाद सभी दलों के प्रत्याशी जनता के दरबार में हाजिरी लगाने लगे हैं. हालांकि चुनाव को लेकर वोटर अभी मुखर होकर सामने नहीं आ रहे है. राजनीति से जुड़े लोग मान रहे हैं कि इसबार का चुनाव अन्य चुनाव की अपेक्षा काफी अलग होगा.जातीय और दलीय समीकरणों में घालमेल होने की पूरी संभावना बन रही है. पिछले चुनावों की अपेक्षा इसबार के चुनाव में मतदान के बीच काफी कम समय शेष रह गया है. 23 अक्तूबर को नाम वापसी के बाद यह तय होगा कि चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी रह गये हैं. नाम वापसी के बाद शेष 22 दिनों का समय बच जाता है. कम समय के कारण गांव -गांव में बैठे वोटरों से प्रत्याशियों का कनेक्ट होना संभव नहीं दिखता है. गांव के वोटर मानते हैं कि पहले धन, बल और हवा पर चुनाव होता था. लेकिन, इसबार के चुनाव में स्थितियां काफी बदली दिख रही है. चेनारी विधानसभा क्षेत्र के चेनारी प्रखंड के डुमरी गांव निवासी मुकेश कुमार और मल्हीपुर के कमलेश स़िह का कहना है कि समय के साथ वोटरों की मानसिकता में भी काफी बदलाव आया है. इस बार लोग जाति व धर्म से उपर उठकर समाज की भलाई को ध्यान में रखकर मतदान करने की सोच रहे हैं. शिक्षाविद कुमार अनुज कहते हैं कि जनता के मन मिजाज में आएं बदलाव से न सिर्फ विकास को गति मिलेगी.बल्कि बिहार सशक्त रूप से विकसित व समृद्ध राज्य के रूप में उभरकर सामने आयेगा.

अधिक से अधिक वोटरों तक पहुंचने की होड़

नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों के बीच अधिक से अधिक वोटरों के बीच पहुंचने की होड़ शुरू हो गयी है. चेनारी विधानसभा क्षेत्र की इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मंगल राम ने चेनारी प्रखंड के मल्हीपुर, सदोखर,डुमरी सहित दर्जनों गांवों से अपना प्रचार अभियान शुरू किया है गांव के गरीब-गुरबों के बीच पहुंच रहे हैं. वहीं एनडीए प्रत्याशी मुरारी प्रसाद गौतम ने नामांकन के बाद प्रखंड चेनारी ,शिवसागर के शहर के वोटरों के बीच पहुंचे. जनसंपर्क के माध्यम से प्रत्याशी मतदाताओं के मन को टटोलने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन, वोटरों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel