10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसे में बस चालक की मौत, ट्रक चालक गंभीर, पांच यात्री घायल

आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर सोमवार तड़के हुए एक भीषण हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया.

बिक्रमगंज. आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर सोमवार तड़के हुए एक भीषण हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. पटना से सासाराम जा रही नागेंद्र बस सुबह करीब 3:30 बजे बिक्रमगंज धावा पुल के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार भिड़ंत कर गयी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस व ट्रक के चालक सीट वाला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. इस भीषण दुर्घटना में बस चालक चंदन कुमार (कझाई गांव निवासी, पिता त्रिलोकी नाथ बैठा) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि, ट्रक चालक राहुल कुमार निवासी बाराचट्टी, गया की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. करीब 35 यात्रियों से भरी बस में अफरातफरी मच गयी. चीख-पुकार के बीच पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. थाने के एसआई जितेंद्र पंडित की देखरेख में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल व नजदीकी निजी अस्पतालों में भर्ती कराया. पुलिस की फुर्ती से ही घायलों का तत्काल इलाज संभव हो सका. अनुमंडलीय अस्पताल में पांच यात्रियों का इलाज हुआ, जिनमें दारिगांव थाना के सोनगांव निवासी प्रेम प्रकाश, अकोढ़ीगोला के ईसरा गांव निवासी गौतम साह और उनकी पत्नी मनसा देवी, करगहर थाना के रामपुर निवासी जितेंद्र कुमार सिंह तथा सासाराम के गजराढ मुहल्ला निवासी राकेश कुमार शामिल थे. इलाज के बाद सभी घायल सुबह तक अपने-अपने घर लौट गये. अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ जियाउल हक ने बताया कि घायलों को हल्की-फुल्की चोटें आयी थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर छोड़ दिया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक राहुल कुमार का इलाज जारी है. मृत बस चालक के बड़े भाई की मौत भी दुर्घटना से ही हुई थी सबसे मार्मिक दृश्य मृतक बस चालक चंदन कुमार के परिवार का रहा. उनके पिता त्रिलोकी नाथ बैठा तीन पुत्रों के पिता थे. लेकिन, किस्मत ने मानो उनसे क्रूर मजाक किया हो. करीब दो साल पहले उनके मंझले पुत्र शेरू जो बस चालक थे, उनकी भी मौत बस दुर्घटना में ही हुई थी. और अब छोटे बेटे चंदन की भी सड़क हादसे में जान चली गयी. गांव में यह खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि चंदन अपने परिवार का सहारा था. मेहनतकश और जिम्मेदार बेटा था, लेकिन सड़क हादसे ने एक और घर को उजाड़ दिया. दुर्घटना के बाद पुलिस ने दिखायी सक्रियता पटना से चलने वाली यात्री बसों के चालक तेज रफ्तार में चलते है. वहीं, हाल ट्रक चालकों की भी है. इसमें नींद की एक झपकी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. सोमवार को ही दुर्घटना इसी का परिणाम है. एसआइ जितेंद्र पंडित ने बताया कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही और हर संभव कोशिश की गयी कि घायलों को तुरंत इलाज मिल सके. मृतक चालक चंदन कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा गया है. …….धावा पुल के पास पटना से सासाराम जा रही बस व ट्रक में भिड़ंत जोरदार टक्कर से बस व ट्रक के चालक सीट वाला हिस्सा हो गया चकनाचूर हादसे के बाद 35 यात्रियों से भरी बस में मची अफरातफरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel