9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : गहन पुनरीक्षण में जुटे अधिकारी, सफाई के लिए जागरूकता अभियान पड़ा ठंडा

पूरे जिले में वोटरलिस्ट का गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है. सभी अधिकारियों को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

सासाराम नगर. पूरे जिले में वोटरलिस्ट का गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है. सभी अधिकारियों को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इसमें निगम के अधिकारी भी लगे हुए है. इसकी वजह से सफाई के लिए चलने वाला जागरूकता अभियान ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है. एक जुलाई से इस अभियान को शुरू करने के लिए नगर विकास व आवास विभाग ने सभी नगर आयुक्तों को पत्र लिखा था. इस पत्र के आलोक में सभी नगर निगम को अपने-अपने क्षेत्र में जल जनित व जीवाणु जनित बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ दवाओं का छिड़काव और साफ-सफाई का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया था. सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान 31 जुलाई तक चलेगा. लेकिन, इसकी शुरुआत नगर निगम में खास नहीं रही है. कचरे ढोनेवाली कुछ गाड़ियों पर निगम ने पोस्टर चिपका कर इस अभियान का आगाज कर दिया है, पर मच्छर जनित बीमारियों पर काबू पाने के लिए कोई उपाय नहीं किये गये हैं. चार विभागों से मिलकर अभियान को देना है गति- विभाग ने इस अभियान के बेहतर संचालन के लिए निगम को शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएचइडी और कल्याण विभाग से मिलकर अभियान चलाने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग के साथ मिलकर सभी विद्यालयों में हाथ धुलाई व स्वच्छता के फायदे से संबंधित विषय पर और विद्यालय के परिसर व शौचालय को स्वच्छ रखने के विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाये. स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर निकायों में जगह-जगह नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाये, जहां अन्य व्यक्तियों के साथ-साथ सभी सफाई कर्मी व स्वच्छता के कार्य में लगे व्यक्ति व उनके परिवार की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाये. साथ ही पीएचइडी के साथ मिलकर सभी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सार्वजनिक पेयजल स्रोत के पानी की जांच सुनिश्चित की जाये. इसके अलावा कल्याण विभाग से मिलकर सभी आंगनबाड़ी केंद्र केंद्र की स्वच्छता व शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. साथ इस पत्र में इस अभियान के छह मूल मंत्र भी बताये गये हैं, जिसमें स्वच्छ हाथ, स्वच्छ घर, स्वच्छ पड़ोस, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ नालियां और स्वच्छ सार्वजनिक स्थल हैं. :::अधिकारी ने कहा::: गाड़ियों पर पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मुहर्रम की वजह से अभियान में थोड़ा कमजोर पड़ा था. साथ ही कुछ लोग वोटरलिस्ट पुनरीक्षण के कार्य में लगे हैं. लेकिन, जल्द ही इस अभियान को गति दिया जायेगा. -विकास कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम सासाराम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel