24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को गणित में मास्टर बनायेगा समर कैंप

Sasaram news. 21 मई से 20 जून तक जिले के चिह्नित स्कूलों में समर कैंप आयोजित किया जायेगा. यह कैंप कक्षा 4, 5 व 6 में नामांकित छात्रों को मूलभूत भाषा में पारंगत के साथ गणित में कमजोर छात्रों को गणित में मास्टर बनायेगा.

21 मई से 20 जून तक चलेगा विशेष कैंप चयनित बच्चों को सिखाये जायेंगे गणितीय गुर प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस 21 मई से 20 जून तक जिले के चिह्नित स्कूलों में समर कैंप आयोजित किया जायेगा. यह कैंप कक्षा 4, 5 व 6 में नामांकित छात्रों को मूलभूत भाषा में पारंगत के साथ गणित में कमजोर छात्रों को गणित में मास्टर बनायेगा. समर कैंप की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में तैयारी शुरू कर दी गई है. बुधवार को सासाराम प्रखंड के शिक्षा सेवक व शिक्षा सेवक तालीमी मरकज से जुड़े कर्मियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें समर कैंप 2025 के सफल संचालन की तैयारी को लेकर चर्चाएं हुई. कार्यशाला में जिला समन्वयक संजय कुमार ने कहा कि यह गणितीय समर कैंप 21 मई से 20 जून तक चलेगा. कैंप में उन बच्चों को शामिल किया जाएगा जो गणित में अपेक्षाकृत कमजोर हैं. इसके लिए शिक्षा सेवक 20 मई तक बेसलाइन सर्वे करेंगे और ऐसे बच्चों का चयन कर 21 मई से कैंप के माध्यम से उन्हें गणितीय शिक्षा देंगे. मौके पर केआरपी राम नारायण सिंह, प्रशिक्षक मोहम्मद सुल्तान ने शिक्षा सेवकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. प्रशिक्षण में मोहम्मद शमशेर आलम, शबाना खातून, सद्दाम हुसैन, अमित कुमार, रोहित कुमार, पिंटू कुमार, बिंदु कुमारी, उत्तमचंद, सविता देवी समेत सभी शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज से जुड़े लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel