फोटो-8- अतिथि के साथ सम्मानित छात्र-छात्राएं. प्रतिनिधि, शिवसागर मुख्य बाजार स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में बुधवार को मैट्रिक व इंटर परीक्षा में प्रखंड में अव्वल अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को चेनारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललन पासवान ने सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता बंटी कुमार चौबे ने की. इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि मैट्रिक और इंटर आपके कैरियर की शुरुआत है. यहां से बच्चे सही और गलत रास्ते का चयन करते हैं. आप सभी शिक्षा को आगे निरंतर रखें, क्योंकि शिक्षा ही ऐसी चीज है, जो आपको सही पायदान पर पहुंचा सकती है. पढ़ाई से गांव ही नही राज्य और देश स्तर पर अपनी पहचान बनाएं. शिक्षा ही आपको सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मजबूत बना सकता है. अगर आप के पास शिक्षा है तो दुनिया में कहीं भी बेहतर जिंदगी बिता सकते हैं. इस दौरान क्षेत्र के करीब पचास छात्र-छात्राओं को डायरी, पेन देकर सम्मानित किया गया. जिसमें काजल कुमारी, गौरी कुमारी, अमन कुमार, रबी कुमार, शुभम कुमार, पूजा कुमारी, प्रिया कुमारी, नंदनी कुमारी, मनीष कुमार, अमृता तिवारी, सानिया खातून, नेहा कुमारी, संदीप कुमार, रंजीत कुमार, राज रंजन कुमार, शोभा कुमारी, मधुबाला कुमारी, अंजली कुमारी, अंशु कुमारी, शिंपी कुमारी,आकाश कुमार, प्रिंस कुमार, आयुष गुप्ता, हिमांशी कुमार, सौरभ कुमार, रितु कुमारी आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है