सासाराम ऑफिस. बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के तहत बुधवार को सासाराम शहर मतदाता जागरूकता के रंग में रंगा नजर आया. जिला प्रशासन व बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गयी विशाल मतदाता जागरूकता रैली ने शहरवासियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. यह रैली संत जोसेफ स्कूल कनोडिया पंप परिसर से शुरू होकर फजलगंज स्टेडियम तक निकाली गयी. लगभग 600 से अधिक शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने ””पहले मतदान, फिर जलपान”” व ””आपका वोट, आपका अधिकार”” जैसे नारों के साथ पूरे शहर को लोकतंत्र के रंग में सराबोर कर दिया. रैली की शुरुआत डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार व ट्रैफिक एसएचओ सुबोध कुमार ने हरी झंडी दिखाकर की. जिला शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करेगा इस अवसर पर बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ. रैली में शामिल बच्चों ने हाथों में बैनर, तख्तियां और रंग-बिरंगे झंडे लेकर लोगों से मतदान दिवस पर मतदान केंद्र तक पहुंचने की अपील की. डिप्टी कलेक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का प्रेरक स्तंभ हैं. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों की बातों को माता-पिता से भी अधिक महत्व देते हैं. यदि शिक्षक मतदान के प्रति प्रेरित करेंगे, तो निश्चय ही अभिभावक, पड़ोसी और समाज के अन्य लोग भी मतदान करने अवश्य आगे आयेंगे. उन्होंने यह भी जोड़ा कि शिक्षकों की अपील से मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी और जिला शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करेगा. रैली में शामिल एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि 11 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक लोग मतदान करें. इसके लिए वे गांव-गांव, मुहल्ला-मुहल्ला जाकर मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक राजदेव गिरि, प्रदेश सचिव अमित प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय, महासचिव अश्वनी कुमार, सचिव सुनील कुमार चौधरी, उपसचिव नरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार सत्यजीत सिंह, कोऑर्डिनेटर देवाशीष कुमार, डॉ चंद्र मणिकांत, चंदेश्वर कुमार, शागिल जमाल, ब्रिज बिहारी राय, गौरव श्रीवास्तव, अमित कुमार सिंह, संदीप कुमार, संजय कुमार कश्यप सहित शिक्षक, अभिभावक, पदाधिकारी मौजूद रहे. इस रैली में सासाराम के सात दर्जन से अधिक स्कूलों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया़ इनमें प्रमुख रूप से राजेंद्र विद्यालय, संत जोसेफ स्कूल, स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल, जीएस रेजिडेंशियल स्कूल, बुद्धा मिशन स्कूल, एमराल्ड हेरिटेज स्कूल, गैलेक्सी कान्वेंट स्कूल, बाबा किड्स गार्डन, श्री गुरु तेग बहादुर विद्या निकेतन, लिटिल एंजेल प्ले स्कूल, स्मार्ट किड्स ब्लॉसम स्कूल, अरिहंत पब्लिक स्कूल, विजडम प्ले स्कूल, श्री गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, राजा एकेडमी स्कूल, बाबा किड्स गार्डन, जीएस किड्स गार्डन स्कूल, रिदम फाउंडेशन स्कूल सहित अन्य भी स्कूल के संचालकगण के साथ शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित थे. वहीं, अंत में फजलगंज स्टेडियम पहुंचने के बाद छात्र-छात्राओं ने मानव शृंखला बनाकर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी की शपथ ली. बच्चों के जोश, शिक्षकों के उत्साह और प्रशासनिक सहयोग से सासाराम की सड़कों पर लोकतंत्र का संदेश गूंजता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

