13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : नगर में दो साल बाद तेज हुए विकास कार्य, गुणवत्ता पर उठे सवाल

Sasaram News : तय मानकों के अनुरूप नहीं हुए निर्माण कार्य, तो ठेकेदारों के बिल में होगी कटौती : इओ

बिक्रमगंज. नगर में करीब दो वर्षों बाद विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई है. एक साथ कई वार्डों में नाली और पीसीसी सड़कों का निर्माण हो रहा है. लेकिन, इन कार्यों की गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय नागरिकों और वार्ड पार्षदों की शिकायतों के बाद नगर प्रशासन ने सख्ती दिखायी है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) जमील अख्तर अंसारी ने स्पष्ट किया कि यदि निर्माण कार्य तय मानकों के अनुरूप नहीं हुए, तो ठेकेदारों के बिल में भारी कटौती की जायेगी. नगर प्रशासन की सख्ती के बावजूद निर्माण एजेंसियों की लापरवाही से लोग आक्रोशित हैं. निर्माण कार्यों की गति तो बढ़ी है, लेकिन उनकी गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गयी हैं. यदि समय रहते खामियों को नहीं सुधारा गया, तो यह जनता के लिए गंभीर समस्या बन सकती है. शिक्षक कॉलोनी में 22 लाख की लागत से हो रहा निर्माण, जांच में मिलीं खामियां नगर के डेहरी रोड स्थित वार्ड 18 के शिक्षक कॉलोनी में 22 लाख रुपये की लागत से नाले और पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन, वार्ड पार्षद और स्थानीय नागरिकों ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाये. शिकायत मिलने पर नगर सभापति मनोरंजन सिंह, इओ जमील अख्तर अंसारी और नगर के जूनियर इंजीनियर (जेइ) श्रीबंश सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण एजेंसी को सख्त हिदायत दी कि कार्य की गुणवत्ता से समझौता न किया जाए. अधिकारियों ने कुछ सुधार के सुझाव भी दिए, ताकि निर्माण कार्य मजबूत और टिकाऊ हो. ढिबरा मुहल्ले में भी निर्माण पर विवाद, पार्षद ने बतायीं अनियमितताएं सासाराम रोड और डुमरांव रोड के बीच स्थित वार्ड चार के ढिबरा मुहल्ले में भी 22 लाख रुपये की लागत से नाले और पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है. लेकिन, यहां भी कार्य की गुणवत्ता को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. वार्ड पार्षद रामजी सेठ ने आरोप लगाया कि नाले के निर्माण में बिना बालू डाले ही ईंट सोलिंग कर दी गयी और सीधे ढलाई कर दी गयी. साथ ही नाले की दीवारों की मोटाई मानक छह इंच की जगह सिर्फ चार इंच रखी गयी है, जिससे इसकी मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं. जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त, मस्जिद के सामने जलजमाव से लोग परेशान रमजान के पवित्र महीने में भी वार्ड 24 के सासाराम रोड से घुसियां कलां रोड में प्रवेश करते ही मस्जिद के सामने जलजमाव की समस्या बनी हुई है. रमजान के दौरान नमाजियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. वार्ड पार्षद डब्लू खान ने बताया कि यह जलजमाव नाली निर्माण के दौरान जलापूर्ति पाइप कटने की वजह से हुआ है. पाइप टूटे एक सप्ताह से अधिक हो चुके हैं, लेकिन नगर प्रशासन ने अब तक इसे ठीक नहीं किया है. इओ जमील अख्तर अंसारी ने कहा कि पाइपलाइन की मरम्मत जल्द करायी जायेगी, ताकि जलापूर्ति बाधित न हो. नगर प्रशासन की सख्ती, फिर भी निर्माण कार्यों में लापरवाही नगर प्रशासन ने साफ कर दिया है कि निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ईओ जमील अख्तर अंसारी ने कहा कि यदि कार्यों में सुधार नहीं हुआ तो ठेकेदारों के बिल में कटौती की जाएगी और आगे की कार्रवाई भी की जा सकती है. नगर में दो वर्षों बाद विकास कार्यों की गति तेज हुई है, लेकिन यदि इनकी गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं की गई तो यह जनता के लिए गंभीर समस्या बन सकती है. नगर प्रशासन को चाहिए कि वह निर्माण कार्यों की निगरानी बढ़ाए ताकि जनता को लंबे समय तक इनका लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel