सासाराम ऑफिस. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान प्रक्रिया को पूरी तरह सरल और सुलभ बनाने की दिशा में कई विशेष कदम उठाये हैं. जिला प्रशासन के अनुसार दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्रों पर प्राथमिकता दी जायेगी. उन्हें लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी. सभी मतदान केंद्रों को भूतल (ग्राउंड फ्लोर) पर स्थापित किया गया है, ताकि दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को सीढ़ियां चढ़ने या उतरने की परेशानी न हो. सभी मतदान केंद्रों पर रैंप की व्यवस्था की गयी है, जिससे व्हीलचेयर या बैसाखी का उपयोग करने वाले मतदाता आसानी से मतदान केंद्र तक पहुंच सकें. दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए आयोग ने विशेष प्रावधान किया गया है, वे अपने किसी विश्वसनीय सहयोगी के साथ मतदान कर सकते हैं. इन दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी.
दृष्टिबाधित मतदाताओं को लाभ उठाने के लिए सक्षम पर करना होगा पंजीकरण
दृष्टिबाधित मतदाताओं को उक्त सभी लाभ उठाने के लिए उन्हें इसीनेट एप के दिव्यांग (सक्षम) मॉड्यूल पर पंजीकरण कराना होगा. पंजीकृत मतदाताओं को मतदान दिवस पर उनके निवास स्थान से मतदान केंद्र तक आने-जाने की सुविधा दी जायेगी. इसके अतिरिक्त, दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल फीचर वाली वोटर इनफार्मेशन स्लिप दी जायेगी. मतदान से पहले वे ब्रेल लिपि में डमी मतपत्र पढ़कर मतदान प्रक्रिया समझ सकेंगे. इवीएम पर भी ब्रेल सुविधा उपलब्ध रहेगी, ताकि वे आत्मनिर्भर होकर मतदान कर सकें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य यह है कि कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन व बुजुर्गों के साथ साथ महिलाओं के लिए भी विशेष सुविधाएं मतदान केंद्रों पर रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि हर केंद्र पर स्वच्छ और सुलभ शौचालय, ठंडे पानी की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी, रैंप और व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. हेल्प डेस्क के माध्यम से मतदाताओं को केंद्र, क्रमांक और अन्य जानकारी दी जायेगी. साथ ही छायादार प्रतीक्षा क्षेत्र में बैठने की व्यवस्था भी रहेगी. प्रशिक्षित पोल वॉलंटियर्स मतदान के दिन वृद्ध, गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं की सहायता करेंगे. दिशा-सूचक बोर्ड और संकेतक भी लगाए जा रहे हैं, जिससे मतदाता आसानी से मतदान स्थल तक पहुंच सकें. जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि हर मतदाता सुविधाजनक, सुरक्षित और आत्मविश्वास पूर्वक मतदान करें. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान दिवस पर समय से पहुंचे, आवश्यक पहचान पत्र साथ लाएं और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

