मृतक गुड्डू की मां पिंकी देवी ने दर्ज करायी प्राथमिकी , प्रेमिका के होने वाले मंगेतर व भाई भी है शामिल
25 अगस्त को शहर के आरव बैंकेट हॉल में हुई थी गुड्डू की मौत, प्रेमिका को लगी थी गोली
प्रतिनिधि,सासाराम ग्रामीण
शहर के माइको स्थित आरव बैंकेट हॉल में गत सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव निवासी पारस नट के पुत्र जैकी नट उर्फ गुड्डू की गोली लगने से मौत हो गयी. उसके साथ उसकी प्रेमिका शहर के दलेलगंज निवासी स्व.उमेश शर्मा के पुत्री काजल कुमारी भी गोली से जख्मी हो गयी थी. जिसका अभी इलाज चल रहा है. इस मामले में मृतक गुड्डू की मां पिंकी देवी ने प्रेमिका काजल कुमारी, उसकी मां गायत्री कुंवर, प्रेमिका के होने वाले मंगेतर मोहित शर्मा, उसके भाई सहित सात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने प्राथमिकी में लिखा है कि इन सभी लोगों के षड्यंत्र से मेरे पुत्र की हत्या की गयी है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि मृतक की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. अनुसंधान जारी है. उन्होंने बताया कि अबतक जख्मी युवती के परिजनों ने अब तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया है. उसके तरफ से आवेदन आता है, तो कार्रवाई की जायेगी.बैंकेट हॉल के संचालक की गिरफ्तारी के बाद खुल सकता है राजसोमवार की हुई घटना के बाद पुलिस ने बैंकेट हॉल को सील कर दिया है. एफएसएल की टीम जांच कर रही है. लेकिन, हॉल के संचालक को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है और न उसे हिरासत में लिया है. यदि होटल संचालक की गिरफ्तारी होती तो घटना का राज खुल सकता था. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि होटल सीसीटीवी कैमरा क्यों नहीं लगा था. न ही किसी प्रकार रजिस्टर मेंटेन किया गया. लोगों में ऐसी चर्चा हो रही है कि कहीं होटल संचालक भी इस मामले में संलिप्त तो नहीं है? वहीं मृतक गुड्डू की मां की दर्ज करायी प्राथमिकी अनुसंधान में नया मोड़ ला सकता है. क्योकि, गुड्डू की मौत के बाद पुलिस इसे घटना को आत्महत्या बता रही थी. लेकिन, बुधवार को दर्ज हुई प्राथमिकी यह घटना हत्या की बतायी जा रही है. ऐसे में अब अनुसंधान नया मोड़ ले सकता है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

