अकबरपुर. मानक के अनुरूप अगर फैक्ट्री चले, तो एक भी धूल गर्दा उड़ता हुआ कभी नज़र नहीं आये. मगर नियमों को ताक पर रख कर बंजारी स्थित डालमिया (भारत) सीमेंट फैक्ट्री अनदेखी करते हुए आये दिन आसपास रहने वाले को परेशानी में डाल रही है. बुधवार सुबह आसपास में रहने वाले लोग फैक्ट्री पर आ धमके और धूल नहीं उड़े, इसका समाधान निकालने पर हल्ला हंगामा करने लगे. बात बिगड़ती देख कंपनी प्रबंधक ने रोहतास पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसआइ उपेंद्र यादव ने दल-बल के साथ आकर लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. काफ़ी देर के बाद लोग शांत हुए. दरअसल बंजारी मुख्य मार्ग पर फैक्ट्री से निकल कर धूल गाड़ी के टायर से उड़ने लगती है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. इससे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने कंपनी के मुख्य गेट पर पहुंच इसका विरोध जताया. लोगों ने कहा कि हालत ऐसी हो जाती है कि जब गाड़ियां गुजरती हैं, तो दिखाई तक नहीं देता है. सांस लेने में तकलीफ होती है. स्थानीय बंजारी पंचायत मुखिया मोहम्मद अली हसन ने कहा कि कंपनी प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को कई बार आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. इससे काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी कोई ठोस कदम जल्द नहीं उठाती है, तो बड़ा आंदोलन होगा. एचआर हेड संजय झा ने बताया कि तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए सफाई कर्मचारियों को भेज सड़क की सफाई करायी गयी. पानी का भी छिड़काव किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है