अकोढ़ीगोला.
बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही थानों ने लोगों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. दरिहट थानाध्यक्ष रवि प्रियदर्शी ने बताया कि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. अब तक 70 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. आयरकोठा थानाध्यक्ष शिवम कुमार ने कहा कि उनके क्षेत्र में चुनाव से संबंधित मामलों को देखते हुए 71 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि चुनाव में खलल डालने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अकोढ़ीगोला थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में अब तक 450 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई हुई है. थानों के दिये गये आंकड़ों के अनुसार, कुल 591 लोगों पर कार्रवाई दर्ज है. पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए निगरानी व पहचान का काम जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

