सासाराम ऑफिस. शिक्षा विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में मशाल-2025 प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गयी. 19 प्रखंडों में आयोजित इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, साइक्लिंग व एथलेटिक्स की पांच प्रमुख विधाओं के अंतर्गत 24 प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं करायी गयीं. प्रतियोगिता में 252 सीआरसी के स्तर पर चयनित 11,950 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इनमें डेहरी के 1260, दिनारा के 1029, कोचस के 1003, चेनारी के 1002, सासाराम के 937, नोखा के 805, नौहट्टा के 673, काराकाट के 648, करगहर के 615, तिलौथू के 602, अकोढ़ीगोला के 560, दावथ के 558, नासरीगंज के 504, संझौली के 462, राजपुर के 417, सूर्यपुरा के 385, शिवसागर के 320 और रोहतास के 170 छात्र-छात्रा शामिल हुए. हालांकि, नौहट्टा प्रखंड में कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व निर्धारित तिथि से पहले पांच जुलाई को ही कर दी गयी थी. बिक्रमगंज प्रखंड में कुछ कारणों से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. न्यू स्टेडियम फजलगंज, सासाराम में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने कहा कि यह आयोजन छात्र-छात्राओं में खेल भावना विकसित करने और प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में सराहनीय पहल है. सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए टीम को धन्यवाद दिया. मौके पर डीपीओ स्थापना निशांत गुंजन, जर्नादन तिवारी, बीइओ सासाराम सोनू कुमार, शिवदयाल चौधरी, आलोक कुमार, रविन्द्रनाथ मौर्य, कमलेश कुमार, श्रीराम चेरो, योगेन्द्र कुमार, ऐश्वर्य कुमार, मंतोष कुमार, शाकीर अहमद, नागेन्द्र राम, बब्लू सिंह, गौरव कुमार, पवन कुमार, नरेन्द्र कुमार, राजगृही राम, करन कुमार, शशि वर्मा, विजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे. न्यू स्टेडियम फजलगंज में खेल प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय रकसियां ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. एथलेटिक्स के बालक अंडर 14 आयु वर्ग के 60 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय कंचनपुर के इंद्रदेव कुमार प्रथम, उच्च विद्यालय रामेश्वरगंज के रितेश कुमार ने द्वितीय, उच्च माध्यमिक विद्यालय रकसियां के गोलू कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया तथा इसी 14 आयुवर्ग के 60 मीटर बालिका दौड़ में उच्च माध्यमिक विद्यालय खुड़नू की श्रेया कुमारी ने प्रथम, उच्च माध्यमिक विद्यालय रकसियां की मनीषा कुमारी ने द्वितीय व माध्यमिक विद्यालय जयपुर की सुंदरी कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. बालक अंडर 14 आयुवर्ग के 600 मीटर दौड़ में उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगाई के अमर कुमार ने प्रथम, माध्यमिक विद्यालय लेरूआ के रूपेश कुमार ने द्वितीय व उच्च माध्यमिक विद्यालय दवनपुर के प्रीतम कुमार ने तृतीय तथा बालिका अंडर 14 आयुवर्ग के 600 मीटर दौड़ में ही माध्यमिक विद्यालय सिकरियां की संतोषी कुमारी ने प्रथम, माध्यमिक विद्यालय कंचनपुर की सपना कुमारी ने द्वितीय, ओबीसी कन्या प्लस आवासीय विद्यालय मोकर की सलोनी कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. बालक-बालिका अंडर 16 आयुवर्ग की 100 मीटर दौड़ में उच्च् विद्यालय दरिगांव के विकास कुमार व उच्च माध्यमिक विद्यालय गोटपा की स्वाती कुमारी ने प्रथम, उच्च विद्यालय चौखंडा चितौली के बिट्टू कुमार व उच्च माध्यमिक विद्यालय धौडाड़ की अनुराधा कुमारी ने द्वितीय, उच्च विद्यालय रामेश्वरगंज के प्रियांशु कुमार गुप्ता व गुप्तेश्वर पांडेय उच्च विद्यालय विजयपुर की खुशबु कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. बालक बालिका अंडर 16 आयुवर्ग की 800 मीटर दौड़ में श्री शंकर उच्च माध्यमिक स्कूल तकिया के कबीर कुमार व उच्च माध्यमिक विद्यालय दरिगांव की अंशु कुमारी ने प्रथम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दवनपुर के अभिषेक कुमार व उच्च् माध्यमिक विद्यालय रकसियां की शगुन कुमारी ने द्वितीय तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज के विकास कुमार व उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगाई की आंचल कुमारी ने तृतीय मुकाम हासिल किया. बालक-बालिका अंडर 14 आयुवर्ग के क्रिकेट बॉल थ्रो प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय गोटपा के नीतीश कुमार व माध्य विद्यालय सिकरियां की चंचल कुमारी ने प्रथम, उच्च विद्यालय खुड़नू के विद्यासागर व मध्य विद्यालय कठडिहरी की सौम्या कुमारी ने द्वितीय, मध्य विद्यालय लेरूआ के मुन्ना कुमार व मध्य विद्यालय सेमरा की छोटी कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. क्रिकेट बॉल थ्रो : बालक-बालिका अंडर 16 आयुवर्ग प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय धौडाड़ के आकाश कुमार व उच्च माध्यमिक विद्यालय दवनपुर की आस्तूरन कुमारी ने प्रथम, उच्च माध्यमिक विद्यालय करसेरूआं के शिवम कुमार व प्लस टू राजकीय आंबेडकर र आवासीय विद्यालय की रिधि कुमारी ने द्वितीय व उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकरियां के रिषु कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया. लंबी कूद : बालक-बालिका अंडर 14 आयुवर्ग प्रतियोगिता में राजकीय मध्य विद्यालय दरिगांव के रंजन कुमार व उच्च माध्यमिक विद्यालय रकसियां की रितांजली कुमारी ने प्रथम, मुन्ना कुमार व मध्य विद्यालय सिकरियां की सुनीता कुमारी ने द्वितीय तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय रकसियां के समर कुमार व माध्यमिक विद्यालय मैसही की सिमता कुमारी ने तृतीय स्थान अपने नाम किया. इसी इवेंट के अंडर 16 आयुवर्ग में उच्च विद्यालय बेलाढ़ी के अभिषेक कुमार व उच्च विद्यालय दरिगांव की राधा कुमारी ने प्रथम, उच्च विद्यालय नौगाई के पिंकू कुमार व अम्बेडकर आवासीय विद्यालय सासाराम की रिया कुमारी ने द्वितीय तथा उच्च विद्यालय भैसही के विनय कुमार व उच्च विद्यालय कंचनपुर की कंचन कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. साइकिलिंग तीन किमी : अंडर 14 व 16 आयुवर्ग की बालिका इवेंट में मध्य विद्यालय रकसियां की राधा कुमारी व आंबेडकर आवासीय विद्यालय मोकर की उष्मी कुमारी ने प्रथम, मध्य विद्यालय बभनपुरवा की सोनाली कुमारी व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज की बेबी कुमारी ने द्वितीय तथा मध्य विद्यालय सिकरियां की प्रीति कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. पांच किलोमीटर साइकिलिंग के अंडर 14 व 16 आयुवर्ग के बालक इवेंट में श्री शंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तकिया के प्रिंस कुमार व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौखंडी पथ के मुकेश कुमार ने प्रथम, उच्च माध्यमिक विद्यालय गोटपा के रोहित कुमार व उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलाढ़ी के अल्ताफ मंसूरी ने द्वितीय तथा मध्य विद्यालय सेमरा के शिवम कुमार व मध्य विद्यालय बराढ़ी के धीरेंद्र कुमार ने तृतीय स्थान अपने नाम किया. कबड्डी के अंडर 14 में मध्य विद्यालय दरिगांव ने जीत दर्ज की तथा अंडर 16 में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने परचम लहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

