22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सासाराम में 17 अगस्त को होगी राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा

SASARAM NEWS.सासाराम में 17 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा होगी. इसको लेकर बुधवार को शहर के एक निजी हॉल में इंडिया गठबंधन समन्वय बैठक हुई. जिसमें उत्तर प्रदेश व बिहार के वरीय कांग्रेस नेताओं ने शिरकत की.

शहर के एक निजी हॉल में हुई इंडिया गठबंधन समन्वय बैठक

उत्तर प्रदेश व बिहार के कांग्रेस पार्टी के वरीय नेताओं की शिरकत

प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण

सासाराम में 17 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा होगी. इसको लेकर बुधवार को शहर के एक निजी हॉल में इंडिया गठबंधन समन्वय बैठक हुई. जिसमें उत्तर प्रदेश व बिहार के वरीय कांग्रेस नेताओं ने शिरकत की. इसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने की. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन प्रभारी केसी बेडू गोपाल ने कहा कि सासाराम में राहुल गांधी की वोटर यात्रा ऐतिहासिक होगी. कांग्रेस की इस हुंकार से मोदी सरकार की कुर्सी डगमगा जायेगी. श्री गांधी की इस वोटर यात्रा से पूरे देश को यह संदेश पहुंचेगा. इसके साथ विभिन्न वक्ताओं ने अपनी राय रखी और तैयारी को लेकर पूरी चर्चा की. मौके पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अलावरू, बिहार के प्रदेश सचिव प्रभारी सह मध्य प्रदेश के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पार्टी के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, सासाराम सांसद मनोज कुमार, औरंगाबाद विधायक आलोक मेहता, करगहर विधायक संतोष मिश्रा, बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी, बक्सर जिले के राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता, नोखा विधायक अनिता देवी, काराकाट विधायक अरुण कुमार, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह, पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह कुशवाहा, राजद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, वीआइपी के जिलाध्यक्ष विवेक कुशवाहा, सीपीआइ के सत्तार अंसारी, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष रिंकू देवी बिंद, धनंजय सिंह सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel