सासाराम ऑफिस. बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत सासाराम के फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में जिलास्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता व महिला मतदाताओं संग संवाद का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न स्कूलों से लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने चित्रों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. इस पेंटिंग प्रतियोगिता में रमा जैन बालिका उच्च विद्यालय प्लस टू सासाराम की कार्तिक नंदनी ने शानदार प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, इसी स्कूल की रजनी कुमारी ने द्वितीय स्थान व प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय दावथ की प्रियांशु कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रमा जैन बालिका उच्च विद्यालय सासाराम के शिक्षक हरेंद्र कुमार, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय नासरीगंज के शिक्षक आलोक राज व सहायक साधन सेवी पंकज कुमार शामिल रहे. प्रतियोगिता व संवाद कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ डीइओ मदन राय, डीपीओ स्थापना निशांत कुमार गुंजन, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा प्रियंका व कला, संस्कृति और युवा पदाधिकारी पंकज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. संचालन शिक्षिका नूतन कुमारी ने किया, जबकि कंचन कुमारी और रचना कुमारी ने सहयोग किया. मतदान के प्रति डीपीओ ने किया जागरूक प्रतियोगिता के बाद महिला मतदाताओं संग संवाद सत्र का आयोजन किया गया. इसमें डीइओ मदन राय ने लगभग 300 महिलाओं—शिक्षिकाओं, रसोइयों, साक्षरता सेवक व टोला सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि 11 नवंबर को मतदान करने के लिए आप अपने क्षेत्र की महिलाओं को आवश्यक रूप से जागरूक करें. वहीं, डीपीओ ने भी मतदाता जागरूकता को लेकर अपनी बातें रखीं. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी उज्जवल कुमार सरकार ने बताया कि चेतना सत्र के दौरान बच्चों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिताएं की जा रही हैं. शुक्रवार को स्कूलस्तर पर रैली भी निकाली जायेगी. आगामी दिनों में अभिभावकों के साथ बैठक कर अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा. मौके पर सहायक साधन सेवी सुधीर कुमार सहित चार दल के सदस्य रहे. जिनमें दल ””ए”” की संचालनकर्ता सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी स्नेहा प्रियदर्शी के साथ प्राथमिक विद्यालय मतुली बिक्रमगंज की अनुपा कुमारी, चौबे जवाहर उच्च विद्यालय भीमकरूप अकोढ़ीगोला की रचना कुमारी. दल ””बी”” की संचालनकर्ता एसीपी बीइपी नम्रता भारती सहित नागवंशी कुलदीप उच्च विद्यालय मोहनियां की अंजना कुमारी, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय संझौली की कंचन सिंह, दल ””सी”” की संचालनकर्ता सहित उच्च विद्यालय तिलौथू की सहायक शिक्षिका नूतन कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय खरारी करगहर की प्रतिमा कौर व बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय दिनारा की रेमन कुमारी तथा दल ””डी”” की संचालनकर्ता स्वामी आत्म विवेकानंद प्लस टू उच्च विद्यालय रेड़िया की सहायक शिक्षिका कंचन कुमारी व प्लस टू उच्च विद्यालय बौलिया की संगीता कुमारी व प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर की मनोरमा कुमारी के साथ साथ अन्य ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने में अहम भागीदारी निभाई. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और महिलाओं ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

