राजपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित मेन पोस्ट ऑफिस में डाक की बुकिंग व वितरण सेवा चार जुलाई से बाधित है. इस कारण आम जनता का पोस्टल के माध्यम से मिलने वाली सेवाएं प्रभावित है. लोग परेशान हैं. आम जनता व कर्मियों के बीच डाक सेवा के लिए रोज बहस हो रही है. विगत नौ अगस्त को रक्षाबंधन था. काफी सारे बहनों ने अपने भाइयों के लिए पोस्टल के माध्यम से राखी भेजी थी,जो डाक के विभागीय सिस्टम में गड़बड़ियों की वजह से आम जनता को डिलीवर नहीं हो पाया. इसको ले जन-मानस में आक्रोश व्याप्त है. राजपुर निवासी शनि वर्मा, मदन पांडेय, अंजनी स्वामी, अनिल गुप्ता समेत कई अन्य ने बताया कि बहुत सारा जरूरी डॉक्यूमेंट व पत्र पोस्ट के माध्यम से भेजना है. विगत एक हफ्ते से प्रतिदिन राजपुर पोस्ट ऑफिस में जाकर इसके लिए संपर्क करते हैं. जवाब मिलता है कि अभी सिस्टम की गड़बड़ी ठीक नहीं हुई है. मामले में राजपुर के प्रधान डाकपाल प्रमोद कुमार ने बताया कि विगत एक हफ्ते से सेवा में खराबी आयी है. ये गड़बड़ी सभी जगहों पर है. बावजूद सभी प्राप्त हुए डाक को एक्सल में डालकर डाकिये के माध्यम से लोगों में वितरण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

