23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स चुनाव को लेकर चाय-नाश्ते की दुकान पर हो रही सियासी चर्चा

Sasaram news. पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए होनेवाले चुनाव में महज तीन दिन शेष बचे हैं. परंतु, चुनावी सरगर्मी परवान पर है. सबके अपने-अपने तर्क है, तो सबकी अलग-अलग समीक्षा भी है.

नगर पंचायत चेनारी और नारायणपुर पंचायत में नौ अप्रैल को है मतदान फोटो-6- नगर पंचायत चेनारी के डीह पर पैक्स चुनाव की चर्चा करते लोग. प्रतिनिधि, चेनारी पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए होनेवाले चुनाव में महज तीन दिन शेष बचे हैं. परंतु, चुनावी सरगर्मी परवान पर है. सबके अपने-अपने तर्क है, तो सबकी अलग-अलग समीक्षा भी है. नगर पंचायत चेनारी भाग-एक, भाग-दो और नारायणपुर पंचायत में आनेवाले तमाम मुहल्लों में चौपाल से लेकर शहर की चाय-पान दुकानों तक सिर्फ यही चर्चा है कि इस बार नगर पंचायत चेनारी और नारायणपुर पंचायत का ताज किसके सिर बंधेगा. चुनावी चर्चा में लोग एक-दूसरे से सवाल भी करते हैं और खुद जवाब भी देते हैं. कभी-कभी तो चर्चा इतनी गरम हो जाती है कि एक-दूसरे के समर्थकों के बीच नोंक-झोक की नौबत आ जाती है. प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स चेनारी और नारायणपुर का चुनाव नौ अप्रैल को होगा, जबकि मतगणना उसी दिन देर शाम से शुरू होगी. ज्यों-ज्यों मतदान व मतगणना की तारीख करीब आ रही है, त्यों-त्यों प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर चर्चा गरम हो रही है. खासकर मलाईदार पद अध्यक्ष के लिए हो रहे चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा मारामारी व बहस चल रही है. प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य की चर्चा तो सीमित होकर रह गयी है. यह अलग बात है कि हार-जीत का फैसला 9 को ही मतगणना समाप्त होने के बाद मतों की गिनती शुरू होगी., परंतु चर्चा में हर कोई किसी को हरा तो कोई जीता रहा है. खैर चाहे जो भी हो चुनाव की धुंधली तस्वीर धीरे धीरे साफ होने की ओर अग्रसर है. नगर पंचायत चेनारी और नारायणपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष के संभावित उम्मीदवार प्रचार प्रसार में घर घर जाकर मतदाताओं के आगे हाथ जोड़कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया के सहारे भी प्रचार शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel