19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram news : स्टेशन पर ओवरलोड से लिफ्ट में आयी खराबी, आधे घंटे तक फंसे रहे लोग

सासाराम रेलवे स्टेशन पर लगे लिफ्ट में आयी खराबी के कारण बुधवार की सुबह करीब नौ बजे अचानक हड़कंप मच गया

सासाराम ग्रामीण. सासाराम रेलवे स्टेशन पर लगे लिफ्ट में आयी खराबी के कारण बुधवार की सुबह करीब नौ बजे अचानक हड़कंप मच गया. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह सात पर लगी लिफ्ट में करीब दस लोग फंस गये और उन्हें बाहर निकालने में लगभग आधे घंटे से अधिक का समय लग गया. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी दिखी और रेलवे कर्मचारियों को लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकालने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. लिफ्ट में फंसे यात्रियों ने बताया कि करीब करीब दस लोग लिफ्ट से प्लेटफाॅर्म के फुट ओवरब्रीज से नीचे आ रहे थे, तभी लिफ्ट अचानक बंद हो गयी. इससे सभी लोग फंस गये. इसमें कुछ महिलाएं व बच्चे भी सवार थे. बीच में ही लिफ्ट बंद होने के बाद लिफ्ट का दरवाजा खोलने का काफी प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. लिफ्ट में फंसे लोगों ने अंदर से खूब आवाज लगायी, लेकिन उनकी आवाज बाहर नहीं आ सकी. फिर लिफ्ट में फंसे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह लिफ्ट का दरवजा को खोला. लिफ्ट से कूद कूद कर लोग बाहर निकल सके. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या छह-सात पर लगे लिफ्ट में ओवरलोड के कारण तकनीकी खराबी के कारण कुछ लोग फंस गये थे, जिन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने बताया कि लिफ्ट के खराब होने की जानकारी रेलवे के तकनीकी टीम को दे दी गयी है और जल्द हीं इसे ठीक कर एक बार फिर यात्रियों के लिए चालू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel