काराकाट. बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली मिलने पर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र की चार पंचायतों में सीएम नीतीश कुमार का लाइव प्रसारण किया गया. नगर पंचायत काराकाट व गोड़ारी प्रखंड मुख्यालय, सकला पंचायत के पंचायत भवन व गम्हरियां पंचायत के बेल्वाई में पटना से सीधा प्रसारण किया गया. सीधा प्रसारण का लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. बिजली उपभोक्ताओं ने 125 यूनिट बिजली फ्री करने पर सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. मौके पर बीडीओ राहुल कुमार सिंह, नगर पंचायत इओ सीमाब मतीम, कनीय विद्युत अभियंता संजीत कुमार, सीओ रितेश कुमार, एसआइ दयानंद साह सहित बिजली विभाग, प्रखंड व अंचल के कर्मी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

