सासाराम सदर. रोहतास जिला के सभी बालू घाटों को मानसून को देखते हुए 15 जून से 15 अक्त्तूबर तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. रोहतास के सोन ब्लॉक 01, 02, 06, 10, 15 का बंदोबस्ती राशि के किस्त का भुगतान नहीं होने के कारण पहले से ही रद्द कर दिया गया था. जबकि, सोन ब्लॉक 4, 12 व 16 की बंदोबस्ती ससमय दस्तावेज व इकरारनामा नहीं होने के कारण रद्द की गयी थी. वहीं, बंदोबस्त 20 में से नौ बालू घाट संचालित है. रद्द बालू घाटों के नीलामी की प्रक्रिया की तिथि 27 जून को घोषित किया गया है. इसके अलावा रोहतास के तीन बालू घाटों के नीलामी की प्रक्रिया पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए राज्य पर्यावरण प्रभाव के जांच के इंतजार में पटना में लंबित है. हालांकि, खान एवं भूतत्व विभाग के अनुसार, जिले के सरकारी व निजी निर्माण कार्यों के संचालन के लिए पूर्व से संचालित नौ बालू घाटों से मॉनसून के अनुरूप बंदोबस्त धारियों द्वारा विभाग से वैधानिक अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर संचालन किया जा रहा है. विभाग के आदेश के आलोक में बंदोबस्त धारियों द्वारा नदी तट से तीन सौ मीटर की दूरी पर बिक्री के लिए बालू का भंडारण (डंपिंग) किया जा रहा है. जिले में 30 को भंडारण का लाइसेंस, बालू बेच से एक सौ से ज्यादा कई माह से जिला के 11 बालू घाट की नीलामी नहीं होने से खान एवं भूतत्व विभाग राजस्व में एक तो वैसे ही लक्ष्य से पीछे है. वहीं, सैकड़ों जगह अवैध रूप से की जा रही बालू बिक्री के कारण भी विभाग को राजस्व की छती हो रही है. विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जिले में महज 30 को ही बालू भंडारण (डंपिंग) का लाइसेंस प्राप्त है. लेकिन, सैकड़ों जगह सड़क किनारे अवैध रूप बालू डंप कर मनमानी दामों पर बिक्री की जा रही है. इसके अलावा जहां-तहां डंपिंग से बालू मुख्य सड़कों पर भी फैल जा रहा है. इससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. घाट बंद होने के बाद भी कई जगहों पर हो रहा है बालू का अवैध खनन जिला में कहने को तो मानसून को देखते हुए घाटों से बालू निकासी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर संचालित बालू घाटों से ही बालू निकासी करनी है. लेकिन, जिला के कई ऐसे बालू घाट है जिसको बंदोबस्ती राशि की किस्त नहीं जमा करने के कारण बंद कर दिया गया है. उन घाटो से भी चोरी चुपके बालू खनन किया जा रहा है. अवैध बालू भंडारण व बालू विक्रेताओं पर हो रही कार्रवाई जिले में अवैध खनन, बालू भंडारण व बिक्री करने वालों के खिलाफ विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. वर्ष 2025-26 में जिले में अवैध बालू भंडारण, खनन व बिक्री करने वालों के खिलाफ एक अप्रैल 2025 से अबतक 565 बार छापेमारी कर 26 बार एफआइआर दर्ज की गयी है और 43 वाहन भी जब्त किये गये हैं. इस कार्रवाई में 60.59 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. हालांकि, बंदोबस्त बालू घाटों का ड्रोन से मुआयना करा सोन में पानी कम होने पर जल्द ही घाटों का संचालन शुरू करा दिया जायेगा. रणधीर कुमार सहायक खनन निदेशक रोहतास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

