डालमियानगर. वोट बहिष्कार के मुद्दे पर ग्रामीणों से मिलकर मान मनौवल करने के लिए नगर पार्षद के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार गुरुवार को मकराईन सोन नद के किनारे सूर्य मंदिर पहुंचे. वहां पहले से सैकड़ों ग्रामीण व छात्र विमल कुमार का इंतजार कर रहे थे. विमल कुमार ने मौजूद ग्रामीणों व छात्रों से मिलकर लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए वोट करने के लिए समझाते हुए उनकी समस्याओं को सुना. ग्रामीण ओवरब्रिज निर्माण पर अड़े थे. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने ””””मकराइन के ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर किया पैदल मार्च”””” शीर्षक से प्रमुखता से खबर छापा था. इसके बाद नगर प्रशासन हरकत में आया और ग्रामीणों से मिलने मकराईन पहुंचे. ग्रामीणों का कहना था कि लगभग तीन वर्षों से बंद रेलवे ओवरब्रिज से मकराईन सहित लगभग दो दर्जन के गांव के लोग प्रभावित हैं. ग्रामीणों व छात्रों को दैनिक कार्य के साथ पढ़ाई-लिखाई के लिए प्रतिदिन कई बार डेहरी शहर जाना होता है. महिलाओं व वृद्धो को आने- जाने काफी परेशानी होती है. रात्रि में सोन के किनारे बनाये गये अस्थाई मार्ग से आने-जाने में छीन झपट का खतरा भी बना रहता है. मार्ग सही नहीं होने से कई बार ग्रामीण गिरकर घायल हो जाते हैं. लोकसभा चुनाव में भी मिला था अश्वासन, नहीं चालू हुआ ओवरब्रिज ग्रामीणों ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी ग्रामीणों द्वारा ओवरब्रिज निर्माण नहीं होने तक विरोध करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन, प्रतिनिधियों के जल्द ओवरब्रिज निर्माण के आश्वासन के बाद वोट बहिष्कार रोक दिया था. सभी ने कहा कि जब तक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण पूरा नहीं हो जाता, तब तक मकराईन में मौजूद लगभग पांच हजार वोटर वोट नहीं करेंगे. वहीं, मौजूद कार्यपालक अभियंता विमल कुमार ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज की समस्या रेलवे की है. इसके निर्माण पर आश्वासन देना झूठा होगा. ग्रामीण व छात्र मामले पर अड़ते हुए कहा कि डीएम से मिलकर समस्या रखने के बाद ही वोट बहिष्कार पर ग्रामीण अंतिम निर्णय लेंगे. इस दौरान ग्रामीण एवं छात्र बिट्टू शर्मा, सम्राट यादव, इंद्रजीत कुमार, कारण शर्मा, मनीष कुमार, सत्येंद्र चौधरी, सुनील मेहता, संतोष मेहता, इकबाल खान, आजाद खान, आकाश कुमार, ब्रजेश मेहता, कल्लू चौहान, निरंजन पासवान, लल्लू राम के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

