22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएसएस गोड़ारी से छह घंटे ही मिल रही बिजली, लोग परेशान

SASARAM NEWS.वर्तमान सरकार ने जुलाई माह से ही 125 यूनिट बिजली फ्री कर चुकी है. पर अब यह खुशी मायूसी में बदलने लगी है. दरअसल काराकाट में लगातार बिजली कटौती की जाने लगी है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रोजमर्रा के काम व बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित, लोगों में पनप रहा आक्रोश

प्रतिनिधि, काराकाट

बिहार में एनडीए की सरकार ने 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषण की है. घोषणा के बाद लोगों में खुशी का माहौल है. लोगों को फ्री बिजली होने से बिल देने में थोड़ी राहत मिली है. वर्तमान सरकार ने जुलाई माह से ही 125 यूनिट बिजली फ्री कर चुकी है. पर अब यह खुशी मायूसी में बदलने लगी है. दरअसल काराकाट में लगातार बिजली कटौती की जाने लगी है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.जो बिजली 24 घंटे में 10 से 12 घंटे मिलती थी, वो अब छह से सात घंटे तक सिमट चुकी है. उस समय सरकारी कागजों में 20 से 22 घंटे बिजली आपूर्ति दिखायी जाती थी. लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति 10 से 12 घंटे तक हो जाती थी. लेकिन, जब से फ्री बिजली की घोषणा हुई है तब से बिजली आपूर्ति में कटौती जारी है . ऐसे में अब लोग कहने लगे हैं कि बिजली बिल देते थे तो कामभर बिजली तो मिल जाती थी. अब तो हालात ये हो गयी है की पता नहीं चलता कि कब बिजली आयी और कब गयी. वहीं जब बिजली कट होने पर पीएसएस गोड़ारी में फोन करके लोग पूछते हैं, तो कहा जाता है कि नारायणपुर फीडर से बिजली आपूर्ति बंद है.

क्या कहते हैं लोग

बिहार सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री की तो लगा कि काफी राहत होगी. लेकिन, 12 घंटे मिलने वाली बिजली अब छह घंटे में सिमट गयी है. कभी- कभी तो पूरे दिन बिजली गायब हो जाती है. इससे तो अच्छा था कि बिजली बिल देकर ही अच्छी बिजली मिलती था .

– गिरीजी ,कांध बहुआरा निवासी

वोट के लिए 125 यूनिट बिजली फ्री की गयी. 2005 से नीतीश कुमार बिहार के सीएम हैं. लेकिन, वर्ष 2024 तक बिजली फ्री नहीं की. जब 2025 में चुनाव है तो 125 यूनिट बिजली फ्री कर जी गयी, जिस हिसाब से बिजली कटौती की जा रही है, उससे वोट मिलना मुश्किल है .

– मिंटू शर्मा बुढ़वल निवासी

फ्री बिजली मिलने से राहत तो जरूर मिली है. लेकिन, जो बिजली निर्वाध रूप से मिलती थी वो अब नहीं मिल रही है . जब लोगों को बिजली कम मिलेगी तो वोट खिसक सकता है.

-अविनाश कुमार , सुकहरा निवासी

फ्री बिजली की घोषणा वर्तमान सरकार को वापस लेनी चाहिए, क्योंकि पहले जब बिजली बिल देते थे तो बिजली देने का दबाव बनाया जाता था. लेकिन फ्री होने पर अब दबाव भी नहीं बना सकते, अब तो ये कहा जाने लगा कि फ्री जितना बिजली मिलेगी, उतना ही बिजली दी जायेगी.

– दीपक कुमार, गोड़ारी निवासीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel