अब तक कुल सात लोगों ने किया नामांकन, चार जून को होना है मतदान दर्ज नामांकन के पर्चे में तीन कोषाध्यक्ष, दो अंकेक्षक, एक महासचिव व एक सहायक सचिव पद के दावेदार फोटो -18- विधिक संघ चुनाव के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करते अधिवक्ता. प्रतिनिधि, डेहरी विधिक संघ डेहरी चुनाव के लिए नामांकन करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद दूसरे दिन सोमवार को विभिन्न पदों के लिए छह लोगों द्वारा अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया गया. विधिक संघ चुनाव को संपन्न कराने के लिए नियुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन महासचिव पद के लिए अधिवक्ता विभूति कुमार सर्राफ, सहायक सचिव पद के लिए अधिवक्ता बसंत कुमार सिन्हा, अंकेक्षक पद के लिए अधिवक्ता अमरनाथ सिंह के अलावे कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन अधिवक्ताओं रवि कुमार, कैलाश सिंह व संजय कुमार सिंह ने अपने-अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. उन्होंने कहा कि इससे पहले चुनाव में नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के पहले दिन शनिवार को अंकेक्षक पद के लिए अधिवक्ता विनोद कुमार पाठक द्वारा अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया गया था. इस प्रकार से अब तक विभिन्न पदों के लिए कुल सात अधिवक्ताओं द्वारा अपना अपना नाम जिंदगी का पर्चा दाखिल किया गया है. उन्होंने कहा कि 22 मई तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित है. निर्धारित तिथि को प्रतिदिन 11:00 से 2:00 बजे दिन तक नामांकन पत्र प्राप्त किया जायेगा. 23 मई को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 26 मई को नाम वापसी के उपरांत 28 मई को प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी कर दी जायेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि पिछले दिनों अखबार में प्रकाशित विधिक संघ चुनाव के मतदान की तिथि सात जून भूल बस बता दी गयी थी. मतदान की तिथि चार जून निर्धारित है. चार जून को मतदाता द्वारा अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया जायेगा. विधिक संघ का चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्ण हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है