23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शोभायात्रा को लेकर अधिकारियों ने किया रूट विजिट

Sasaram news. रामनवमी को लेकर शनिवार को निकलनेवाली शोभायात्रा के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन की टीम ने एसडीओ व एसडीपीओ टू के नेतृत्व में रूट का सत्यापन किया.

एसडीओ व एसडीपीओ टू ने अधिकारियों व पूजा कमेटियों को दिये कई निर्देश फोटो -19- शोभायात्रा को लेकर रूट विजिट करते एसडीओ, एसडीपीओ टू व अन्य. प्रतिनिधि, तिलौथू रामनवमी को लेकर शनिवार को निकलनेवाली शोभायात्रा के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन की टीम ने एसडीओ व एसडीपीओ टू के नेतृत्व में रूट का सत्यापन किया. शोभायात्रा कमेटी, सीओ व थानाध्यक्ष को इन अधिकारियों ने कई आवश्यक निर्देश भी दिये. इस संबंध में एसडीपीओ टू वंदना मिश्रा ने बताया कि रामनवमी की शोभायात्रा तिलौथू के सरैया से निकाली जायेगी. इसके लिए एसडीओ सूर्य प्रताप के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की पूरी टीम के साथ दुर्गा मंडप से शोभायात्रा के रूट का विजिट किया गया. इसमें पूरी पुलिस व प्रशासन की टीम ने सोनार गली होते हुए कुरैशी मुहल्ले के रास्ते बढ़ई मुहल्ला होते हुए तिलौथू मुख्य मार्ग, फल दुकान के रास्ते किराना मंडी होते हुए बड़ी संगत गुरुद्वारे के रास्ते जगदेव चौक पर पहुंची और पूरे रूट का अधिकारियों के द्वारा सत्यापन किया गया. एसडीपीओ टू ने यह भी बताया कि पूजा कमेटियों व अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शोभायात्रा के दौरान रूट में आने वाले बिजली के तार या अन्य तार तथा फ्लेक्स बोर्ड जो अवरोध उत्पन्न करते हों, उन्हें हटाना होगा. कहीं ठोकर हो या ईंट पत्थर हो उसकी भी साफ सफाई करनी होगी और हर एक चौक चौराहों पर जो भी घरों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं वह चालू हालत में है कि नहीं इसकी भी जांच करनी होगी तथा उसे चालू करवाना होगा और किस-किस मोड़ पर वीडियोग्राफी तथा ड्रोन की तैनाती होगी इसके लिए भी आवश्यक निर्देश दिया गया है. इस मौके पर तिलौथू थाना अध्यक्ष विद्या भूषण, अमझोर थाना अध्यक्ष श्याम कुमार, अमझोर अंचल निरीक्षक सुहैल, शोभायात्रा कमेटी के संयोजक हंसराज कुमार, अमित कुमार गुप्ता, संजय कुमार मुखिया समेत सभी गणमान्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel