सासाराम कार्यालय. मुहर्रम के दौरान ताजिया के गश्त और पहलाम का समय निर्धारित होने के बावजूद देर से ताजिया उठाने और पहलाम करने का इस वर्ष भी सिलसिला जारी रहा है. इसके कारण शहर के लोगों को बिजली-पानी की समस्या का सामना करना पड़ा, तो सिविल प्रशासन के साथ पुलिस के अफसरों को अतिरिक्त ड्यूटी करनी पड़ी. जबकि, प्रत्येक शांति समिति की बैठक में समय को लेकर अफसरों ने लाइसेंसियों को स्पष्ट रूप से बताया था. फिर भी प्रशासन के निर्देश का पालन नहीं करने पर शहर के आठ ताजिया के लाइसेंसियों को प्रशासन कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस संबंध में एसडीएम आशुतोष रंजन ने बताया कि मुहर्रम के दौरान निर्धारित समय का पालन नहीं कर करने वाले शहर के आठ ताजिया के लाइसेंसियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. कारण संतोषप्रद नहीं होने पर इन ताजियों का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. उन्होंने बताया हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में करीब एक घंटा पहले ताजिया का जुलूस समाप्त हुआ है, बावजूद इसके निर्धारित समय से करीब तीन घंटा देर से आठ ताजियों का पहलाम हुआ है. यह सही नहीं है. ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. नोटिस जारी किया गया है. गौरतलब है कि शहर में मुहर्रम में चार दिनों के दौरान 40 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही. बिजली नहीं रहने से इस गर्मी में पीने का पानी के लिए लोग परेशान रहे. जबकि, प्रशासन ने पहलाम के जुलूस के लिए सोमवार को दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक समय निर्धारित किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

