सासाराम ऑफिस.
जिला फुटबॉल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक सह चुनाव संत पॉल स्कूल के प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए एसपी वर्मा तो सचिव पद के लिए नौशाद आलम व कोषाध्यक्ष विमल कुमार सिंह को निर्विरोध चुन लिया गया. चुनाव बिहार फुटबॉल एसोसिएशन से रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में आए राजेन्द्र प्रसाद यादव व पर्यवेक्षक राकेश प्रकाश, ऑफिशियल संतोष कुमार सिंह की देखरेख में हुआ. इसकी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के पूर्व सचिव सैयद ऐनाम अहमद ने बताया कि बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के दिशा निर्देश के अनुसार चुनावी प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए एसपी वर्मा, सचिव पद के लिए नौशाद आलम, कोषाध्यक्ष पद के लिए विमल कुमार सिंह ने रिटर्निंग आफिसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया था. लेकिन, उक्त पद के लिए अन्य किसी दावेदार ने दावा प्रस्तुत नहीं किया, जिसके कारण उक्त लोगों को उक्त पदों के लिए निर्विरोध चुन लिया गया. साथ ही एसोसिएशन के पूर्व सचिव ने बताया कि उपेंद्र कुमार सिंह को कार्यालय सचिव सह इनचार्ज सचिव, उपेन्द्र यादव व जावेद को सहायक सचिव, नसीम खां व अफताब आलम को उपाध्यक्ष, रजनीकांत मिश्र को फुटबॉल प्रशिक्षक, अंतिम राज को महिला फुटबॉल क्लब का प्रभारी बनाया गया. वहीं विपुल कुमार वर्मा को संरक्षक मनोनीत किया गया. इसके साथ कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा की गई, जिसमें महताब आलम, आदिल इमाम, मुन्ना कुमार, अजहर अली सहित अन्य शामिल रहे. लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होते हुए एसपी वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि रोहतास जिला फुटबॉल एसोसिएशन रजिस्टर्ड एसोसिएशन है. इसके अलावा अन्य कोई भी एसोसिएशन को मान्यता प्राप्त नहीं है. वह फर्जी एसोसिएशन खिलाड़ियों को बहकाने की कोशिश कर रहे हैं. खिलाड़ियों से अपील करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि खिलाड़ी उन फर्जी एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अन्य सदस्यों की बातों में आकर अपने खेल को बर्बाद न करें. वहीं, उन्होंने कहा कि एसोसिएशन जिला में फुटबॉल को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है. फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए जिला के गांव-गांव तक फुटबाॅल टूर्नामेंट कराय जायेगा और प्रतिभावान खिलाड़ियों की नयी पौध लगायी जायेगी. एसोसिएशन की पूरी कोशिश हमेशा से रही है कि प्रतिभावान खिलाड़ियों राज्य ही नहीं राष्ट्रीय स्तर व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलायी जाये. इसके लिए आगामी दिनों में लगातार टूर्नामेंट कराने सहित खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है