शेरशाह कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय लाइब्रेरी दिवस
डॉ एसआर रंगनाथन को किया गया नमन, पुस्तकालय के महत्व पर हुई चर्चा
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस
शेरशाह कॉलेज में राष्ट्रीय लाइब्रेरी दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संचालन कॉलेज के लाइब्रेरियन सच्चिदानंद सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत में आधुनिक पुस्तकालय आंदोलन के जनक कहे जाने वाले डॉक्टर एसआर रंगनाथन के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि डॉ रंगनाथन ने देश में पुस्तकालयों को संगठित और नयी पहचान देने में अहम योगदान दिया. उन्होंने लाइब्रेरी विज्ञान के सिद्धांतों को स्थापित किया, जिसे आज भी दुनिया भर के पुस्तकालय मानदंड के रूप में अपनाते हैं. वक्ताओं ने यह भी कहा कि लाइब्रेरी केवल किताबों का भंडार नहीं, बल्कि ज्ञान, शोध और रचनात्मकता का केंद्र है. लाइब्रेरियन सच्चिदानंद सिंह ने राष्ट्रीय लाइब्रेरी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किताबें जीवन में सही दिशा दिखाने का काम करती हैं. बदलते समय में पुस्तकालयों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि डिजिटल युग में भी सटीक और प्रामाणिक जानकारी का स्रोत पुस्तकालय ही है. उन्होंने छात्रों से लाइब्रेरी के अधिक से अधिक उपयोग की अपील की. प्राचार्य डॉ महेंद्र पांडेय ने कहा कि लाइब्रेरी किसी भी शिक्षण संस्थान की धड़कन होती है. उन्होंने डॉ रंगनाथन के पांच सिद्धांतों- हर पाठक को उसकी पुस्तक, हर पुस्तक को उसका पाठक, बचत के साथ समय का सदुपयोग, पुस्तकालय का विकास, और ज्ञान की निरंतर उपलब्धता- को छात्रों के बीच लोकप्रिय बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. मौके पर मनीषा कुमारी सहित कई प्राध्यापक, छात्र और अन्य आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे. सभी ने इस दिन को ज्ञान के प्रति सम्मान और पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के संकल्प के रूप में मनाया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल पुस्तकालयों के महत्व को रेखांकित करते हैं, बल्कि नई पीढ़ी में किताबों के प्रति लगाव भी पैदा करते हैं. गौरतलब हो कि राष्ट्रीय लाइब्रेरी दिवस हर वर्ष 12 अगस्त को डॉ एसआर रंगनाथन के जन्मदिवस पर मनाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

