24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीया परदेसिया देवर घर लइका हो रामा…चैता गायन पर झूमे श्रोता

Sasaram news.रामनवमी पूजा के उपलक्ष्य में मंगलवार की रात जगजीवन स्टेडियम में दोगोला चैता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सदर डीएसपी टू कुमार वैभव और लोहार संघ के जिलाध्यक्ष जगनारायण शर्मा ने दीप जला कर किया.

जगजीवन स्टेडियम करगहर में दोगोला चैता का हुआ आयोजन फोटो-14- चैता के महत्व पर प्रकाश डालते डीएसपी कुमार वैभव. प्रतिनिधि, करगहर रामनवमी पूजा के उपलक्ष्य में मंगलवार की रात जगजीवन स्टेडियम में दोगोला चैता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सदर डीएसपी टू कुमार वैभव और लोहार संघ के जिलाध्यक्ष जगनारायण शर्मा ने दीप जला कर किया. इस अवसर पर डीएसपी ने कहा कि चैता गायन सदियों से हमारी गंवई संस्कृति का परिचायक है. इसे जीवंत रखना हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है. उन्होंने कहा कि गांवों में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ने के साथ-साथ सामाजिक समन्वय भी कायम होता है. उन्होंने सदियों पुरानी संस्कृति को जीवंत रखने के लिए कमेटी के सदस्यों व चैता गायकों को बधाई का पात्र बताया. दोगाेला चैता में कलाकार पूजा पांडेय छपरा और चंदन यादव औरंगाबाद के बीच शानदार मुकाबला हुआ. दोनों कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक चैता गीतों की प्रस्तुति कर मौके पर मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अरबिंद शर्मा और संचालन उद्घोषक दीपक रंजन वर्मा ने किया. इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी आगत अतिथियों को अंगवस्त्र और पुष्पाहार देकर सम्मानित किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, थानाध्यक्ष विजय कुमार,एसआई ज्ञानदीप कुमार, जदयू नेता बद्री भगत,अमरेश चौधरी,पैक्स अध्यक्ष और करगहर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी गोवर्धन सिंह, सुशील मिश्रा, मुखिया जयशंकर शर्मा, विनय पांडेय उर्फ टिंकू, धनजी कुशवाहा, पत्रकार राजू दुबे, मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू कुमार, धनंजय पांडेय, नरेंद्र तिवारी रिंकू, मनीष सिंह, विकास पांडेय, अमित शर्मा, मनीष यादव, मंटु गुप्ता, जयेंद्र सिंह, कपिल सोनी, धर्मवीर सोनी,मिथलेश सेठ, जगनरायण प्रसाद गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel