22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल में सैलानियों के प्रवेश पर रोक

SASARAM NEWS.मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल में सैलानियों के प्रवेश पर फिलहाल वन विभाग ने पूरी तरह से रोक लगा दी है. इस बारे में वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी नदियां काफी उफान पर है.

वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मौसम की स्थिति सामान्य होने तक पहाड़ व जंगलों में लोगों को जाने से किया मना.

लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी नदियां व वाटरफॉल ने लिया रौद्र रुप.

प्रतिनिधि , तिलौथू.

मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल में सैलानियों के प्रवेश पर फिलहाल वन विभाग ने पूरी तरह से रोक लगा दी है. इस बारे में वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी नदियां काफी उफान पर है. जिसे लेकर कैमूर पहाड़ी पर स्थित पर्यटनस्थलों पर वाटरफॉल ने काफी रौद्र रूप ले लिया है. वहीं पहाड़ी नदियों के उफान पर होने के कारण सुरक्षा की दृष्टिकोण से फिलहाल लोगों को पहाड़ व जंगलों में जाने से मना किया गया है, ताकि किसी तरह से लोगों के जान माल की क्षति न हो . पर्यटन स्थलों में मां तुतला भवानी धाम का भी वॉटरफॉल रौद्र रूप में है. जिसे लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है व मौसम की स्थिति सामान्य होने तक झूला पुल को पूर्णता बंद कर दिया गया है. डीएफओ ने कहा कि मौसम की स्थिति सामान्य होने पर पुनः मंदिर परिसर में जाने की अनुमति दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel