काराकाट. प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन के कार्यालय पर मंगलवार को ग्रामीण मजदूर यूनियन बिहार के मनरेगा मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के माध्यम से मजदूरों ने वर्ष 2022 से 25 तक मनरेगा के तहत किये गये कार्य की मजदूरी की मांग कर रहे थे. ग्रामीण मजदूर यूनियन बिहार के प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया साह ने बताया कि धनहरा पंचायत में 4 वर्षों के तहत 4 लाख 10 हजार 572 रुपये, केंचुआ सोनवर्षा पंचायत में 4 सकला पंचायत में 5 लाख, देव पंचायत में 50 हजार, किरही पंचायत में 3 लाख, गम्हरियां पंचायत में वर्ष 2022 से 25 तक 4 वर्षों में 2 लाख, अमरता पंचायत में 30 हजार, काराकाट पंचायत में वर्ष 2020 से 22 तक तीन वर्षों 90 हजार मनरेगा से किये गये कार्य की मजदूरी का पैसा बाकी है. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार को मनरेगा मजदूरों ने ज्ञापन सौंप कर लंबित मजदूरी का भुगतान करने की मांग की. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार से जब मनरेगा मजदूरी की भुगतान नहीं करने की जानकारी ली गयी, तो बताया कि पीआरएस से जानकारी ली जा रही है. इसके बाद भुगतान किया जायेगा. मौके पर सचिव विंध्याचल राम, कन्हैया साह, संतोष कुमार, राजेंद्र राम, लालबाबू राम, धर्मेंद्र राम सहित कई पुरुष व महिला मजदूर थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

