जन्माष्टमी व चहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक
प्रतिनिधि, अकबरपुर
रोहतास थाना परिसर में जन्माष्टमी और चहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद और सीओ सुश्री कुमारी ने संयुक्त रूप से की. बैठक में थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि आने वाले त्योहार को शांति व सौहार्द वातावरण में मानयें. साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गयी. वहीं पूजा समिति और ताजियादार से हर हाल में लाइसेंस लेने की बात कही गयी. वही अधिकारियों ने जुलूस की समय सारणी व रूट चार्ट की जानकारी ली. पूर्व में हुई बिजली दुर्घटना को लेकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने असंतोष व्यक्त किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी तरह विधि व्यवस्था को भंग करने वालो को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर रोहतास नगर पंचायत के इओ अमित कुमार, बीडीओ बबलू कुमार, नागेंद्र यादव, कृष्णा सिंह यादव, तोराब नियाजी, संतोष कुमार भोला, रवि पासवान, राजेंद्र पांडे, सोनू खान, आशु खान, जिशान अहमद खान, राजेंद्र पांडेय, अजय कांत रोहित, फैसल खान सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

