वीआइपी पार्टी के जोन छह कार्यालय में हुई बैठक
डेहरी.
नगर शहर के गायत्री मंदिर स्थित वीआइपी पार्टी के जोन छह कार्यालय में बुधवार को बैठक हुई. जिसमें वीआइपी पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए. पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि एक सितंबर को इंडिया गठबंधन की पटना में प्रस्तावित वोटर अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगी. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता चन्द्रदेव विंद ने कहा कि एक सितंबर को आयोजित वोटर यात्रा केवल चुनावी अधिकारों की रक्षा की आवाज नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र बचाने का बिगुल है. यात्रा को ऐतिहासिक बनाना हमारी जिम्मेदारी है. बैठक की अध्यक्षता चन्द्रदेव विंद ने की. बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात रंजन उर्फ निरज यादव, औरंगाबाद जिला के बारुण से आये नंदी मुखिया, सुषमा पासवान, दिनेश निषाद, नगीना विंद उर्फ गुरु जी, भरत चौधरी, सोनू चौधरी, आनंद चौधरी, देवराज चौधरी, जयकुमार विंद सहित अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

