अकोढ़ीगोला. दरिहट थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव की मुख्य सड़क पर शनिवार की रात एक लिप्टिस का पेड़ गिरने के दौरान एक युवक दब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक भुइया टोला के हरिनारायण मांझी का दामाद 30 वर्षीय अरविंद मांझी था. वह 10 वर्षों से पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल में रह रहा था. मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था. वह अपने पीछे पत्नी के साथ दो बेटा व एक बेटी छोड़ गया. परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. लोगों ने बताया रात में बारिश हो रही थी. युवक उसी रास्ते से गुजर रहा था. इसी दौरान सड़क के किनारे लगे लिप्टिस का पेड़ अचानक गिर गया, जिसमें वह दब गया. स्थानीय लोगों ने पेड़ को काटकर युवक को बाहर निकाला. लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज कराने के लिए डेहरी अनुमंडल अस्पताल में ले गयी, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष कुमारी नेहा सिन्हा ने बताया युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और उसके परिजन को सौंप दिया गया. वहीं, युवक की मौत पर पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह यादव व दरिहट मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार गुड्डू मृतक के घर पहुंच कर परिजनों से मिले और ढांढस बंधाया. पूर्व विधायक ने कहा कि परिजनों को सरकार से मिलने वाली राशि जल्द दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

