22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका दीदियों का सात दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शुरू.

महिला ग्राम संगठनों से जुड़ी 25 दीदियों के लिए सात दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार को सत्यमेव सीएलएफ के सभागार में किया गया

तिलौथू. जीविका द्वारा संचालित सत्यमेव जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के अंतर्गत महिला ग्राम संगठनों से जुड़ी 25 दीदियों के लिए सात दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार को सत्यमेव सीएलएफ के सभागार में किया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन बिहार ग्रामीण बैंक तिलौथू की शाखा प्रबंधक सुप्रिया श्री व जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक सय्यद शकीब उल्लाह ने किया. शाखा प्रबंधक सुप्रिया ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और आने वाले समय में यह उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा. परियोजना प्रबंधक ने कहा कि यह पहल ग्रामीण महिलाओं को हुनरमंद बनाने के साथ-साथ भविष्य में एक बड़े प्रोडक्शन हाउस की नींव रखेगी. यहां वे अपने कौशल के दम पर परिवार की कमाऊ सदस्य के रूप में पहचान बनायेंगी. वर्तमान में प्रशिक्षण दो बैचों में 50 दीदियों को दिया जा रहा है. शेष दो बैच इसी माह पूरे कर लिए जायेंगे, जिससे 100 दीदियों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा. यह पहल आइसीडीएस व जीविका के बीच हुए हालिया एमओयू के तहत है. इसके अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों की पोशाक अब जीविका दीदियों द्वारा तैयार की जायेगी. इस अवसर पर क्षेत्रीय समन्वयक निशि अग्रवाल, सुशील कुमार श्रीवास्तव, सीएलएफ अध्यक्ष ललिता देवी, सचिव सरोज देवी, कोषाध्यक्ष रुक्मिना देवी, एमबीके शारदा कुमारी व प्रशिक्षक गुड़िया देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. महिलाओं के लिए यह पहल होगा काफी सार्थक :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel