सासाराम सदर.
शहर के करगहर मोड़ स्थित इ-बाइक शोरूम में मंगलवार को अचानक आग लग गयी. इससे शोरूम में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार, शहर के करगहर मोड़ स्थित पीपी ऑटोमोबाइल शोरूम में इनवर्टर के लिए लगी बैटरी अचानक तेज वोल्टेज आने के कारण फट गयी. इससे आग लग गयी. अगलगी की घटना के बाद शोरूम में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद शोरूम के कर्मियों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. शोरुम संचालक के अनुसार इस घटना में बैटरी व इनवर्टर पूरी तरह से जल गया. हालांकि, शोरूम के कर्मियों की तत्परता से शोरूम में लगे आग बुझाने के उपकरण से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया. अगर शोरूम में उक्त उपकरण नहीं रहता, तो अग्निशामक दस्ता के इंतजार में लाखों रुपये की कई बाइक जल जाती. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि घटना की सूचना पर अग्निशामक दस्ता को सूचित कर दिया गया था. हालांकि, शोरूम में लगे उपकरण से दस्ता को पहुंचने से पहले ही आग बुझा दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

