खाना खाने के बाद 60 महिला पुलिसकर्मियों की तबीयत हो गयी थी खराब प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण सासाराम पुलिस लाइन में मंगलवार को मेस में खाना खाकर महिला बटालियन की करीब 60 पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगड़ने के बाद मेस का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही कारण का पता चल सकेगा. इसकी जानकारी कमांडेंट अशोक कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी.उन्होंने बताया कि कोई हताहत नहीं है. हालांकि आगे की कार्रवाई जारी है. गौरतलब हो कि मंगलवार को सासाराम पुलिस लाइन में मेस से खाना खाकर बैरक में लौटीं महिला बटालियन की 60 पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगड़ गयी थी. सभी पुलिसकर्मियों को पेट दर्द व अस्वस्थता थी. लेकिन कुछ देर बाद उन्हें असहज महसूस होने लगा. सूचना मिलते ही सभी पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज किया गया. उसके बाद सभी महिला पुलिसकर्मिया का सिविल सर्जन की देखरेख में इलाज किया गया. लेकिन, कई महिला पुलिसकर्मियों को फर्श पर बेड लगाकर इलाज किया गया. हालांकि, इस घटना के बाद एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस कर्मियों के खाने में एक पोटली में बंधा हुआ कुछ जहरीला पदार्थ मिला है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की प्रभात खबर पुष्टी नहीं करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

