बिक्रमगंज. मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 में रोहतास जिले की काराकाट विधानसभा क्षेत्र (संख्या 213) ने एक बार फिर अपनी सक्रियता और दक्ष प्रशासनिक कार्यशैली का परिचय देते हुए जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. यह उपलब्धि मतदाता सत्यापन और उसे ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया में मिली है. अनुमंडलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि काराकाट विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3.4 लाख मतदाताओं में से पहले चरण में लगभग 35,000 मतदाताओं का ऑनलाइन वेरिफिकेशन कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जो जिले में सर्वाधिक है. उन्होंने इस प्रदर्शन को बनाये रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह शीर्षता सिर्फ गर्व की बात नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी भी है. हम सभी को मिलकर युद्धस्तर पर कार्य करते रहना होगा. उन्होंने बताया कि काराकाट विधानसभा क्षेत्र के कुल 350 मतदान केंद्रों पर नियुक्त बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं. इनकी सक्रियता और स्थानीय स्तर पर जनता से संवाद ने ही इस कार्य को गति दी है. काराकाट विधानसभा क्षेत्र की यह उपलब्धि सिर्फ आंकड़ों की नहीं, बल्कि ज़मीनी मेहनत और टीमवर्क की कहानी है. जिस तरह से क्षेत्रीय प्रशासन, बीएलओ और मतदाता आपसी सहयोग से कार्य कर रहे हैं, वह आने वाले चुनावों की पारदर्शिता और सहभागिता का मार्ग प्रशस्त करेगा. नोनहर पंचायत में उत्कृष्ट कार्य को ले सम्मानित होंगे बीएलओ बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत नोनहर पंचायत के बूथ संख्या 18 पर कार्यरत शिक्षक व बीएलओ आनंद कुमार सिंह ने बेहतरीन कार्य करते हुए 985 मतदाताओं में से अब तक 450 का ऑनलाइन वेरिफिकेशन पूर्ण कर लिया है. उन्होंने बताया कि कार्य के दौरान उन्हें किसी तरह की कठिनाई नहीं हुई और वे मतदाताओं की हर जिज्ञासा का समाधान तुरंत उपलब्ध करा रहे हैं. बीएलओ आनंद सिंह के कार्यों की स्वयं अनुमंडलाधिकारी प्रभात कुमार ने सराहना की और कहा कि ऐसे समर्पित बीएलओ को सम्मानित किया जायेगा, ताकि वे दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है