13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला पहलवानों ने अपने दांव-पेच से लोगों का जीता दिल

प्रतियोगिता. हरियाणा, दिल्ली, गाजियाबाद, कानपुर व गाजीपुर की महिला पहलवानों ने लिया भाग

सूर्यपुरा. प्रखंड अंतर्गत बलिहार की गोवर्धन पूजा समिति की ओर से शुक्रवार को बैंड बाजा, हाथी, घोड़े व दर्जनों ऊंट के साथ भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस बलिहार श्रीकृष्ण मंदिर से चलकर सायर स्थान, मुख्य बाजार, बाबा बंगाल नाथ मंदिर, बंगला चौक, बारुन टांड़, बारुन गांव, बड़ा तालाब, जीप स्टैंड, प्रखंड कार्यालय, राजा साहब का गढ़ होते हुए उत्क्रमित हाइस्कूल बलिहार के पास बने अखाड़ा पर पहुंचा. जुलूस में पैदल चल रहे युवा श्रीकृष्ण व बांके बिहारी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. वहीं, अखाड़े के पास दूर दराज से आयीं नामचीन महिलाएं व पुरुष पहलवानों के बीच इनामी दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. दंगल प्रतियोगिता के प्रारंभ में पूर्व मुखिया हीरालाल सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामप्रसाद सिंह के साथ ही पूजा समिति के सदस्यों को युवाओं ने अंग-वस्त्र से सम्मानित किया. प्रतियोगिता के प्रारंभ में पियूष पहलवान मुगलसराय व पप्पू पहलवान कोचस बीच तीन मिनट का पहला दंगल ड्रा रह गया. महिला पहलवानों में हरियाणा की पूनम पहलवान, गाजियाबाद की अंशु, दिल्ली की कोमल, कानपुर की रंजन व गाजीपुर की बेटी सहित कई अन्य महिला पहलवानों ने बलिहार के अखाड़े में अपने दांव-पेंच दिखाये. सर्वप्रथम महिला दंगल में कानपुर की रंजना पहलवान के साथ गाजीपुर की बेटी पहलवान के बीच हुई दंगल में ब्यूटी पहलवान ने जीत हासिल की. वहीं, इनामी राशि दंगल प्रतियोगिता में बनारस के दीपक पहलवान ने जीत हासिल की. चकिया के रामदयाल पहलवान के बीच हुई मुकाबले में बेलवाई के हरिद्वार पहलवान ने बाजी मारी. रंजन पहलवान को हराकर कैमूर के शत्रुघ्न पहलवान ने बाजी मारी. इसी तरह पहलवान पांचू चकिया, सुरेंद्र गाजीपुर, बलिराम गाजीपुर, संजय, रितेश पहलवान, शमशेर पहलवान कर्मनाशा, मनोज पहलवान बनारस, सहित दर्जनों अन्य गांव के पहलवानों ने अखाड़े में अपनी अपनी दांव पेंच से कुश्ती का प्रदर्शन किया. अंत में 35 सौ रुपये का इनामी राशि पर यूपी केशरी सुनील पहलवान व रोहतास केशरी पप्पू पहलवान के बीच सात मिनट तक चले दंगल में रोहतास केशरी पप्पू पहलवान ने बाजी जीत लिया. दंगल प्रतियोगिता में रेफरी का कार्य लोरिक पहलवान ने किया. जबकि उद्घोषक का कार्य विवेक यादव व मो मजहर ने बारी-बारी से संयुक्त रूप से किया. मौके पर दिनारा विधानसभा के महाकठबंधन से राजद के प्रत्याशी राजेश यादव ने उपस्थित लोगों के बीच दंगल प्रतियोगिता को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने पर बधाई दी. मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि शिवनारायण सिंह, डॉ श्री निवास सिंह, पूर्व मुखिया हीरालाल सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामप्रसाद सिंह, मुखिया प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार उर्फ पिंटू सिंह, राजद किसान सेल जिला अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व मुखिया भागीरथी सिंह, युवा भाजपा जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय, सोनू सिंह, रंजन सिंह, संतोष सिंह, महावीर सिंह, मुकेश सिंह, सनोज सिंह, वार्ड सदस्य गुड्डू सिंह, अभय सिंह, पप्पू सिंह, डंपी सिंह के साथ ही अनेकों गणमान्य लोग शामिल थे. दंगल प्रतियोगिता में रेफरी का कार्य शिवप्रसन पहलवान व बबलू पहलवान कर रहे थे, जबकि उद्घोषक का कार्य विवेक यादव व मो मजहर ने संयुक्त रूप से बारी-बारी से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel