शिवसागर के होटल हाइवे हंगामा में की घटना, सात लोग थे शामिल
एक मैगजीन लगी पिस्टल, एक खाली मैगजीन व कार के साथ अन्य सामान बरामद
प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण / शिवसागर
शिवसागर थाना क्षेत्र के एनएच- टू स्थित होटल हाइवा हंगामा में गुरुवार की रात करीब 1.15 बजे खाना खाने के बाद अपराधियों ने बिल भुगतान को लेकर उपजे विवाद में एक होटल कर्मी को गोली मार दी. जिसमें होटल कर्मी गया जिले के सिंधुगण थाना क्षेत्र के करमा भंवरी गांव निवासी कामदेव यादव का 22 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार जख्मी हो गया. घटना के बाद शिवसागर पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें काराकाट थाना क्षेत्र के औदानी बिगड़ा गांव निवासी स्व राम प्रसिद्ध सिंह के 31 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार, चेनारी थाना क्षेत्र के भारतलया गांव निवासी स्व. आलोक सिंह के पुत्र गोपाल कुमार व विनोद कुमार सिंह के 33 वर्षीय पुत्र प्रगति कुमार, शिवसागर थाना क्षेत्र के भद्रशीला गांव निवासी रामाशीष सिंह के 21 वर्षीय पुत्र अनूप लाल महल, व शिव सागर गांव निवासी याकूब राइन के 30 वर्षीय पुत्र सिराजुद्दीन राइन शामिल है. गिरफ्तार युवकों के पास से दो मैगजीन लगा एक पिस्टल, एक खाली मैगजीन, 32 बोर की चार गोली, 7.65 बोर की चार गोली, 06.12 बोर का चार खोखा, 12 बोर की तीन गोली, पिस्टल का एक होलिस्टर, चार मोबाइल फोन व एक टाटा नेक्सन कार रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 24 एजी 1695 बरामद किये गये है. इसकी जानकारी अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ- वन दिलीप कुमार ने दी.
सात अपराधियों की हुई पहचान
उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि शिवसागर थानांतर्गत स्थित होटल हाइवे हंगामा में खाने के बिल के भुगतान को लेकर विवाद उत्पन्न होने के बाद गोली चली हैै. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष शिवसागर ने वरीय पदाधिकारियों को घटना के संबंध में सूचित करते हुए घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया. इसके बाद एसपी के निर्देशन में अभियुक्तों की गिरफ्तारी, हथियार की बरामदगी और अन्य साक्ष्य संकलन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा गया. घटना में शामिल सभी सात अभियुक्तों की पहचान की गयी.गिरफ्तार आरोपितों का खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास
घटनास्थल से 7.65 एमएम का दो खोखा और एक मिस फायर गोली जब्त किया गया. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भद्रशीला टोला स्थित मुख्य अभियुक्त ब्रजेश कुमार यादव के घर पर छापेमारी की गयी. जिसमें ब्रजेश कुमार यादव के घर से एक लोडेड पिस्टल और कई गोलियां व नेकसॉन कार बरामद की गयी. उसके बाद गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर अन्य चार लोगों को गिरफ्तारी की गयी. गिरफ्तार आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. छापेमारी दल में शिवसागर थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह, शिवसागर पुलिस निरीक्षक आदित्य प्रीतम, थानाध्यक्ष धौडाढ़ मनोज कुमार, चेनारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार, चेनारी थाना के कमल किशोर सिंह, शिवसागर थाना की खुशबू कुमारी, विनोद कुमार यादव, शिवसागर थाना के तिल्ला उरांव, राजीव कुमार, सतीश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, विपिन कुमार, संतोष कुमार,सशस्त्र बल के सिपाही-982 मुरारी कुमार, सिपाही-1014 सुशील कुमार, सिपाही-418 मंगल कुमार, सिपाही-890 मंटू कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

