प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण
कलेक्ट्रेट गेट के समीप बुधवार को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने धरना दिया. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार ने की. उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को पटना में संघ की प्रदेश स्तर पर बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें में उन्होंने बताया कि राज्य सरकार बिहार पुलिस की वेतन में लगातार बढ़ोतरी कर रही है. लेकिन, होमगार्ड के जवानों के वेतन में वृद्धि नहीं कर रही है. वर्ष 2000 के गृह (विशेष) विभाग के पत्रांक-812 दिनांक 15 सितंबर को पत्र निर्गत था. लेकिन, अब तक नीतीश सरकार के द्वारा अनुपालन नहीं कराया गया है. मौके पर चंदन कमार, रामजी सिंह, नागेन्द्र चौधरी, जलेन्द्र सिंह, रामप्रवेश सिंह,राम नरेश सिंह,अकबर खां, अनिल कुमार, संजय कुमार,रमेश तिवारी, महेन्द्र सिंह सहित कई होमगार्ड के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

