सासाराम ग्रामीण. शहर के फजलगंज स्थित दुर्गाकुंड के समीप रविवार की शाम एक पोते ने अपनी दादी को डंडे से मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतका उक्त मुहल्ला निवासी भिखारी यादव की करीब 90 वर्षीय मां राजपातों कुंवर बतायी जा रही है. हालांकि, आरोपित पोते को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त डंडा को भी बरामद किया गया है. इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ- 1 दिलीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि वृद्ध महिला की अवस्था करीब 90 वर्ष है. वह पूरी तरह बिस्तर पर थी. तभी भिखारी यादव का पुत्र सुदामा यादव (मृतका का पोता) ने उनके शरीर पर डंडा से प्रहार कर दिया. इसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. परिजनों की माने तो सुदामा मानसिक विक्षिप्त है. हालांकि, वृद्ध महिला की हत्या के बाद आरोपित के पिता भिखारी यादव द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लेकिन, हत्या के कारण का किसी प्रकार की जिक्र नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के बाद प्रत्येक पहलू पर जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के बाद काफी पूछताछ में स्वीकार किया है. …….शहर के फजलगंज स्थित दुर्गाकुंड के समीप हुई घटना हत्या में प्रयुक्त डंडा भी हुआ बरामद, प्राथमिकी दर्ज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

