वीर कुंवर सिंह विवि से संबंधित 17 केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा
फोटो-9- एसपी जैन कॉलेज मुख्य गेटसासाराम ऑफिस.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में स्नातक पार्ट थर्ड ऑनर्स व जनरल की परीक्षा आज सोमवार से शुरू होगी, जो 17 अप्रैल तक चलेगी. यह परीक्षा एसपी जैन कॉलेज सासाराम केंद्र, रोहतास महिला कॉलेज सासाराम, श्री शंकर कॉलेज सासाराम, शेरशाह कॉलेज सासाराम, एसएसटी कॉलेज सासाराम, महिला कॉलेज डालमियानगर, वीकेएस कॉलेज धारूपुर, आरएम देवी सीडी राय कॉलेज नुआंव कोचस, बीएड कॉलेज परसथुआं, जीएन मिश्रा कॉलेज परसथुआं, एसएस कॉलेज दिनारा, जेएलएन कॉलेज डिहरी ऑन सोन, एबीआर कॉलेज सासाराम, जेजे कॉलेज डिहरी ऑन सोन, आरएस कॉलेज तिलौथू, एसएन कॉलेज शाहमल खैरादेव, एएस कॉलेज बिक्रमगंज कुल 17 केंद्रों पर होगी. उक्त 17 केंद्रों पर करीब 24719 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. विश्वविद्यालय से सत्र 2022-2025 के छात्रों के लिए जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 01 बजे तक चलेगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02 बजे से शाम 03 बजे तक चलेगी. परीक्षा के प्रथम दिन 07 अप्रैल को प्रथम पाली में ग्रुप ए के पेपर पांच, ग्रुप डी के पेपर इलेवंथ व दूसरी पाली में ग्रुप बीए के पेपर पांच, 8 अप्रैल को प्रथम पाली में ग्रुप सी के पेपर पांच, ग्रुप डी के पेपर 12 व दूसरी पाली में ग्रुप ए के पेपर छह, 9 अप्रैल को प्रथम पाली में ग्रुप बी के पेपर छह, ग्रुप डी के पेपर 13 व दूसरी पाली में ग्रुप सी के पेपर छह, 11 अप्रैल को प्रथम पाली में ग्रुप ए के पेपर सात, ग्रुप डी के पेपर 14 व दूसरी पाली में ग्रुप बी के पेपर सात, 12 अप्रैल को प्रथम पाली में ग्रुप सी के पेपर सात, ग्रुप डी के पेपर 15 व ग्रुप ए के पेपर आठ, 15 अप्रैल को प्रथम पाली में ग्रुप बी के पेपर आठ व दूसरी पाली में ग्रुप सी के पेपर आठ, 16 अप्रैल को प्रथम पाली में ग्रुप ए के जीईएस व दूसरी पाली में ग्रुप बी के पेपर जीईएस, 17 अप्रैल को प्रथम पाली में ग्रुप सी के पेपर जीइएस की परीक्षा होगी. साथ ही इसी दो पालियों में जनरल वाले छात्रों की भी परीक्षा चलेगी.चार ग्रुपों में बंटे विद्यार्थी
गौरतलब हो कि स्नातक के तीनों संकाय कला, वाणिज्य व विज्ञान के छात्रों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, गणित (साइंस एंड आर्ट्स), कॉमर्स एंड आइएफएफ को रखा गया है. वहीं, ग्रुप बी में पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, एआइ एंड एएस, एलएसडब्ल्यू, होम साइंस, फिलोसफी, पीए एंड साइकोलॉजी, ग्रुप सी में हिस्ट्री, म्यूजिक, ज्योग्राफी, बुद्धिस्ट स्टडीज, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, फारसी, पाली, प्राकृत एंड भोजपुरी, ग्रुप डी में बीबीए एंड बायोटेक को रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

