उच्च विद्यालय धनाव के खेल मैदान पर हुआ एकदिवसीय मुकाबला
खिलाड़ियों ने पूरे मैच में 90 मिनट तक खेल का जबर्दस्त प्रदर्शन कियाफोटो -4- मंच पर बैठे मुख्य अतिथिप्रतिनिधि, नासरीगंज
उच्च विद्यालय धनाव के खेल मैदान पर सरस्वती फुटबॉल क्लब धनाव के तत्वावधान में अमरथा और घोसिया के बीच एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इस मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख दर्शकों ने खूब तालियां बजा हौसलाअफजाई की. फुटबॉल फाइनल मैच 45-45 मिनट का खेला गया. दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने पूरे मैच में जबर्दस्त खेल दिखाया. 90 मिनट के खेल की समाप्ति तक घोसिया की टीम ने चार गोल किये, जबकि अमरथा की टीम ने एक गोल किया. इस तरह से घोसिया की टीम ने अमरथा की टीम को तीन गोल से हराकर ट्राॅफी पर कब्जा जमाया. पूरे मैच में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले घोसिया की टीम के भोला कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक सह श्रम मंत्रालय के सदस्य अवधेश सिंह यादव ने फीता काट व बॉल को किक मार किया.विजेताओं को ट्रॉफी से किया गया सम्मानित
कमेटी के अध्यक्ष सुदामा यादव व कमेटी के अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र व माला से सम्मानित किया. विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. मैच में रेफरी की भूमिका में रेवती सिंह थे. लाइंस मैन के रूप में रोहित व अखिलेश थे. कमेंट्री अकबर अली व सागिर अंसारी ने बारी-बारी से हिंदी और भोजपुरी में की. इस मैच में निर्णायक मंडली के रूप में सुदामा यादव, भीष्मनारायण, मुकेश कुमार व रंजन यादव थे. गोल जज के रूप में सुदामा पासवान, कृष्णा सिंह, राजेश यादव व माजिद बेग थे. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शाहिद हुसैन, राजद प्रखंड अध्यक्ष मन्ना खान, डेहरी पैक्स अध्यक्ष कन्हैया सिंह उर्फ पंकज कुमार, धनाव पैक्स अध्यक्ष छोटू खान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार, सरस्वती फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सुदामा यादव, कोषाध्यक्ष भीष्मनारायण, मुकेश कुमार, पूर्व मुखिया अजय सिंह, बिस्कोमान मैनेजर उपेंद्र सिंह, राजद नेता चंद्रभान सिंह, सरपंच अजय प्रसाद, पूर्व सरपंच विजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, परमानंद सिंह, सोनू, जितेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

