श्रीनगर उच्च माध्यमिक विद्यालय सुकहरा के खेल मैदान में हुआ मुकाबला न्यू स्टार फुटबॉल क्लब सुकहराडिहरी की ओर से कराया जा रहा राज्यस्तरीय फुटबॉल मैच फोटो – 2 – फुटबॉल को किक मारकर शुरुआत करते पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह. ए- खेल मैदान में गोल मारने के लिए जोर-आजमाइश करते खिलाड़ी. प्रतिनिधि, काराकाट न्यू स्टार फुटबॉल क्लब सुकहराडिहरी द्वारा आयोजित फुटबॉल के सेमीफाइनल मैच में यूपी (गाजीपुर) की फुटबॉल टीम ने झारखंड टीम को एक गोल से पराजित कर फाइनल मैच में जगह बना ली. श्रीनगर उच्च माध्यमिक विद्यालय सुकहरा के खेल मैदान में राज्यस्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन डिहरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, डिहरी पंचायत मुखिया कृष्ण कुमार सिंह, बाराडीह पंचायत मुखिया अफरोज आलम, बीडीसी साजिद अंसारी ने फीता काट कर किया. उद्घाटन के अवसर पर वार्ड सदस्य शमीम अली, सीआरपी जवान आशीष रंजन, कार्तिक कुमार गौतम, सरयू साह रहे. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को फूलों की माला से स्वागत किया. पैक्स अध्यक्ष ने फुटबॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया. मध्यांतर के पहले यूपी की टीम के खिलाड़ी अमरेश कुमार ने 20वें मिनट में गोल मारकर बढ़त बना ली. मध्यांतर के बाद झारखंड की टीम ने गोल वसूल करने के लिए बहुत प्रयास किया, लेकिन गोल वसूल नहीं कर पायी. यूपी की टीम एक गोल से विजेता बन फाइनल में प्रवेश कर गयी. निर्णायक की भूमिका में रोशन अली, लाइंसमैन जिरान अली, संदीप कुमार और गोल जज के रूप में एक गोल पोस्ट पर सुनील प्रजापति, तो दूसरे गोल पोस्ट पर नूर अंसारी मौजूद रहे. बेस्ट प्लेयर मो आसिफ खां और मैन ऑफ द मैच अमरेश कुमार रहे. मैच की कमेंट्री में मोहिबुल हक व धनजी पासवान के बेबाक अंदाज ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. सेमीफाइनल मैच का आनंद दर्शकों ने खूब उठाया. मैच में आयोजन की मुख्य भूमिका में मो इकबाल, एजाजुल हक, मेराजुल हक, अश्विनी कुमार वर्मा, सहित न्यू स्टार क्लब के सदस्य रहे. मौके पर मंसूर आलम, मंजूर आलम, आफताब आलम, सरयू साह, अनिल कुमार, गिरजा पासवान सहित कई थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है