68 हजार नकद, एक स्कॉर्पियों व चार मोबाइल फोन बरामद
प्रतिनिधि,सासाराम सदर
रोहतास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को स्नेचिंग गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर 68 हजार 500 रुपये नकद, एक स्कॉर्पियों व चार मोबाइल फोन को जब्त किया है. इसकी जानकारी देते हुए सदर डीएसपी-टू कुमार वैभय ने बताया कि छठ महापर्व के दिन भीड़भाड़ का फायदा उठा सूर्य मंदिर बेदा के पास से स्नेचरों ने तीन लोगों के सोने का चेना उड़ा लिया था. जिसके बाद इस मामलें में मुफस्सिल थाने में एफआइआर दर्ज कर एक टीम गठित की गयी. जिसमें से कुछ को भीड़-भाड़ के बीच सादे लिबास में तो कुछ अधिकारियों को वर्दी में तैनाती की गयी. इसी बीच एक महिला उत्तर प्रदेश के मुहम्मदाबाद, गाजीपुर जिला अंतर्गत दौलताबाद मालिचक गांव निवासी छांगा नट की पत्नी संगम कुमारी उर्फ बिजुल को संदिग्ध अवस्था में देख हिरासत में लिया गया. पहले पूछताछ में महिला ने अपना नाम पता गलत बताया. जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने सही नाम पता बताने के साथ अपने गिरोह में शामिल अन्य सहयोगियों की भी जानकारी दी. जिसके बाद पुन: टीम का गठन कर पायलट बाबा धाम व मदैनी पुल के पास सादे लिबास व वर्दी में जवानों को तैनात किया गया. जहां जैसे ही उसका बताया स्कॉर्पियों पहुंचा टीम ने उसे रोक अपने कब्जे में लिया और उसपर सवार गिरोह के अन्य सदस्य बक्सर जिला के इटाढ़ी थाना अंतर्गत इंदौर गांव निवासी चंदेश्वर सिंह का 50 वर्षीय बेटा धनंजय सिंह, यूपी के गाजीपुर जिला अंतर्गत दौलताबाद निवासी बिनोद राम का 22 वर्षीय बेटा राजन कुमार उर्फ रज्जन, बरेसर थाना क्षेत्र के जहूराबाद गांव निवासी राजा राम का बेटा मोहन राम को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष मुफस्सिल राजीव रंजन सिंह, एसआइ संजीव मुर्मु, विनय कुमार, प्रवीण कुमार, नितेश कुमार, कृतिका कुमारी, योगेंद्र ठाकुर समेत पुलिस बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

