संझौली. गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक कट्टा व दो कारतूस के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया. थाना अध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि 11 अक्त्तूबर को अपराध योजना बना रहे थे. दो लोगों को एक कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. शेष तीन भाग निकले थे. पुलिस को चकमा देकर भागे अपराधी चंदन कुमार को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवक अवैध हथियार के साथ किसी वारदात करने के लिए योजना बना रहे हैं. सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने बिना देर किये सूचना स्थल की घेरा बंदी कर छापेमारी की. इस दौरान नटवार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से चंदन कुमार, अनुज कुमार व राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मुसवत गांव से सोनू कुमार और विकास कुमार उर्फ रोहित कुमार को गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की गयी. हथियार कहां से लाया गया व किस तरह की वारदात की योजना बनायी जा रही थी. साथ ही सभी आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद, कोर्ट के निर्देशानुसार जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

