सासाराम ऑफिस. जिले के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को जीविका, बाल विकास परियोजना, पंचायत और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान धूमधाम से चलाया गया. नासरीगंज, डिहरी, नोखा और सासाराम में आयोजित कार्यक्रमों में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मतदान को उत्सव की तरह मनाने का संदेश दिया. नासरीगंज प्रखंड के कैथी पंचायत भवन में लोकतंत्र का चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बीपीआरओ प्रगति सिंह, पंचायत सचिव कुंज नारायण सिंह और पंचायत कर्मी सहित महिला-पुरुष मतदाता शामिल हुए. सभी ने पहले मतदान और फिर जलपान की शपथ ली. मतदाताओं से सुबह 9 बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंचने और पहले 300 महिला मतदाताओं द्वारा वोट डालने का लक्ष्य पूरा करने की अपील की गयी. डेहरी सदर प्रखंड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में राजकीय बालिका उच्च स्कूल डालमियानगर (दक्षिण भाग) में सेविका और बीएलओ के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखी गयी. नोखा प्रखंड के सोतवा पंचायत में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम में रैली, रंगोली और शपथ के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. सिसरीता पंचायत की पुलिस ओपी में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पुलिस पदाधिकारी, पंचायत सचिव और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सासाराम के नहौना, मोकर, करूप और नगर निगम क्षेत्र में महिला पर्यवेक्षिकाओं के नेतृत्व में रैली, शपथ, रंगोली और मेहंदी अभियान चलाया गया. जिला प्रशासन ने महिलाओं के लिए विशेष पंक्तियों, गर्भवती महिलाओं के लिए कक्ष और आवश्यकतानुसार वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की ताकि मतदान दिवस पर कोई भी महिला मतदान से वंचित न रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

