तिलौथू़ मां तुतला भवानी धाम में सोमवार को ऑटो चालक व श्रद्धालु में भाड़ा को लेकर हुए विवाद में बात बहस से शुरू होकर मारपीट तक चली गयी. श्रद्धालु व ऑटो चालकों के बीच मारपीट में एक श्रद्धालु का सिर फट गया. बताया जाता है कि तिलौथू के मदारीपुर गांव के श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के बाद ऑटो में बैठकर आना चाहते थे, लेकिन ऑटो चालक और श्रद्धालु के बीच भाड़े को लेकर विवाद शुरू हुआ और यह विवाद हिंसक रूप ले लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विद्याभूषण ने बताया मदारीपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार उर्फ काजू द्वारा थाने में एक आवेदन देकर अमझोर थाना क्षेत्र के भिषड़ा गांव निवासी प्रीतम सिंह जो मां तुला भवानी धाम में इ-रिक्शा चलाता हैं. आवेदन में कहा है कि हम और मेरा परिवार मां तुतला भवानी धाम में सोमवार को गये थे. दर्शन कर लौटने के क्रम में ई-रिक्शा पर सवार होकर आने लगे, तो इ-रिक्शा का चालक प्रीतम कुमार 10 रुपये भाड़ा की जगह 100 रुपये मांग कर रहा था. इसका मेरे द्वारा विरोध किया गया, तो इ-रिक्शा चालक द्वारा दुर्व्यवहार किया जाने लगा. फिर बहस और बात मारपीट में बदल गयी. प्रीतम सिंह और तीन चार अज्ञात लोगों द्वारा हाथ में फाइटर लगाकर मेरे सिर पर वार किया गया. इससे मेरा सिर फट गया और हम बेहोश हो गये. इसके बाद परिजनों द्वारा तिलौथू पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष का कहना है कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. जांचोंपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है